Bhopal News: दुनिया में सेवा से बड़ा न कोई मजहब होता है और न ही कोई धर्म। बस सेवा को आपको किसी भी शर्त के बिना और निष्काम कर्म भाव से करनी चाहिए।
युवा भेलकर्मी समूह ‘जी-7’ ने सेवाक्रम के तहत समाज के नवजात निराश्रित बच्चों को गोद लेकर परिवरिश करने वाली संस्था किलकारी को बाल उपयोगी सामग्री भेंट की है।
समूह के युवाओं ने संस्था की संचालक अपूर्वा शर्मा को बच्चों के मनोरंजन की जरूरत के हिसाब से मनोरंजन एवं अन्य उपयोगी सामग्री सौंपी है।
इस मौके पर उपस्थित रहे ये लोग
इस सेवा के अवसर पर अविनाश चंद्र, जी.पी. बघेल, शैलेंद्र महाजन (महाप्रबंधक), विजय जोशी, पूर्व समूह महाप्रबंधक, संयोजक अमूल्य देवता, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सहित प्रभात कुमार, जयेश जनार्दन, अभिषेक गर्ग एवं रजनीकांत चौबे उपस्थित रहे।
युवा भेलकर्मी समूह ‘जी-7’ पहले भी कर चुका है सेवा कार्य
युवा भेलकर्मी समूह ‘जी-7’ पूर्व में भी शहर (Bhopal News) के निराश्रित बालकों की सहायतार्थ एस.ओ.एस. बालग्राम को झूला और फिसलपट्टी दृष्टिहीन बालक आश्रम को अलमारियां, मदर टेरेसा आश्रम को बैटरी सहित इन्वर्टर सिस्टम एवं वाटर कूलर, नित्य सेवा समिति को नवीनतम कंप्यूटर सिस्टम, बाल निकेतन को स्मार्ट टी. वी. तथा वरिष्ठ नागरिकों की सेवा सुश्रुषा को समर्पित संस्था अपना घर को आवश्यकता के मद्देनज़र एक ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन प्रदान कर चुका है।
यह भी पढ़ें- कम कीमत में अच्छा स्मार्टफोन Vivo करेगा जल्द ही लॉन्च: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा से होगा लैस!
यह भी पढ़ें- MP Scholarship Yojna: मध्यप्रदेश सरकार ग्रेजुएशन से PHD तक के लिए छात्रों को देती है हर महीने हजारों रूपए, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों को 1 मिनट में भारत के 9 पड़ोसी देशों के नाम याद कराने की गजब की Trick, नहीं भूलेगा बच्चा