MP Bhopal News : तेज स्पीड में गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, चेकिंग प्वाइंट पर ही कटेगा चालान

MP Bhopal News : तेज स्पीड में गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, चेकिंग प्वाइंट पर ही कटेगा चालान

car speed

नई दिल्ली। राजधानी में अब MP Bhopal News तेज स्पीड में वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। इसके लिए भोपाल पुलिस ने पूरी कमर कस ली है। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड रडार की टेस्टिंक की शुरू कर दी है। जिसमें राडार के माध्यम से गाड़ी की स्पीड चेक की जा सकेगी।

50 मीटर की दूरी से भी रिकार्ड होगी स्पीड
गुरूवार को भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड रडार MP Bhopal News की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
भोपाल में तेज़ वाहन चलाना अब पड़ सकता है महंगा पड़ सकता है। इसके लिए आपको अब संभलकर रहना होगा। लगाए जा रहे इन रडार से 50 मीटर की दूरी से भी वाहन की स्पीड रिकॉर्ड की जा सकेगी। स्पीड राडार से वाहन चालक को कैपचर किया जाएगा। इसके बाद प्रिंटिंग मशीन से प्रिंट निकाल कर चेकिंग स्थान पर ही चालान की कॉपी दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस भोपाल की अलग—अलग सड़को पर स्पीड रडार से स्पीड निर्धारित करेगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password