Bhopal News: भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर का नाबालिग बेटे से वोट डलवाने का VIDEO वायरल हो रहा है। अब भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज हो गई है।
जबकि बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं, बूथ पर अटैच प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच होने को कहा है।
MP News: बंसल न्यूज की खबर का असर, नाबालिग से वोट डलवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पीठासीन अधिकारी की पूरी टीम सस्पेंड#LokSabhaElection2024 #LokSabha2024 #voting #suspend pic.twitter.com/jwiA9sI40O
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 9, 2024
बता दें कि मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाकर खुद ही वीडियो बनाया और ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था।
वीडियो वायरल होने के बाद और मामला फैलने के बाद वीडियो डिलीट कर दिया था।
इस मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है और आपत्ति जताई है वहीं, इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग के पास भी पहुंची है।(Bhopal News)
मेहर ने बताया बेटे ने की जिद
इस मामले सफाई देते हुए जिला पंचायत सदस्य मेहर ने बताया कि बेटा जिद कर रहा था, इसलिए उसे मतदान केंद्र तक ले गया था।
पहली बार वोट डालने का वीडियो बनाया और गलती से वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। मेरा कोई गलत उद्देश्य नहीं था।
कांग्रेस ने किया हमला
कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा- भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है।
भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी?
कलेक्टर ने एसडीएम को सौंपी जांच
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम और एसडीओपी को इस मामले की जांच सौंपी है। कलेक्टर ने कहा कि जांच सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं, इस मामले में पीठासीन अधिकारी को भी निलंबित किया जाएगा।
बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि बैरसिया विधानसभा के खितवास स्थित मतदान क्रमांक-71 में वोट डाला गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही होने की संभावना है।
वीडियो बनाकर वायरल करने का एक और मामला
भोपाल में मतदान करने के दौरान वीडियो बनाकर पोस्ट करना सुनिल कुमार शर्मा को भारी पड़ गया। मतदान करने के बाद उनपर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मतदान करते समय का वीडियो डाला था।(Bhopal News)
कटारा हिल्स थाना पुलिस ने उन पर धारा 188 सहित अन्य धराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो देख स्वतः संज्ञान लेकर की कार्रवाई की है। बता दें कि पुलिस युवक की खोजबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: देवास सीट पर बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या कांग्रेस करेगी वापसी; जानिए क्या कहता है समीकरण?
ये भी पढ़ें- MP News: TI को धमकाने वाले सुरेंद्र पटवा को प्रशासन की क्लीन चिट, वीडियो लाखों ने देखा लेकिन अफसरों को कुछ नहीं दिखा!