Bhopal News: भोपाल में बगुलों की मौत से मचा हड़कंप, बढ़ी बर्ड फ्लू की आशंका, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

Bhopal News: भोपाल में बगुलों की मौत से मचा हड़कंप, बर्ड फ्लू की आशंका, जांच के लिए भेजे गए सैंपलMP Bhopal News 4 herons found dead in Karond Bhopal fear of bird flu samples sent for testing

Bhopal News: भोपाल में बगुलों की मौत से मचा हड़कंप, बढ़ी बर्ड फ्लू की आशंका, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बगुलों की मौत (herons death) से हड़कंप मच गया है। बगुलों की मौत से राजधानी में बर्ड फ्लू (bird flu) की आशंका भी बढ़ गई है। हालांकि बगुलों के सैंपल और बीट जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि बगुलों की मौत किस कारण हुई।

जानकारी के मुताबिक, करोंद में चार बगुले मृत अवस्था में पाये गए हैं। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं पशुपालन विभाग और भोपाल नगर निगम ने जहां बगुले मृत पाये गए हैं उसके आपसास के क्षेत्रों को सैनिटाइज भी कर दिया है।

पशुपालन विभाग और भोपाल नगर निगम ने बगुलों का डिस्पोजल और डिसइन्फेक्शन की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग को आसपास के क्षेत्र में फीवर सर्वे के लिए कहा गया है।

बता दें कि, मध्य प्रदेश में अब तक लगभग 32 जिलों में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश के चार जिलों रायसेन, झाबुआ, हरदा, मंदसौर में मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू पाया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article