Bhopal Mock Drill Accident: भोपाल में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के तहत आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एसएएफ की 25वीं बटालियन में एक ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए चूनाभट्टी स्थित बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान
हादसे में घायल पुलिसकर्मियों की पहचान प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इनका इलाज जारी है।
पाक हमले के बाद सुरक्षा तैयारी के तहत हो रही थी मॉकड्रिल
हाल ही में पाकिस्तान की ओर से संभावित हमले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भोपाल की SAF 25वीं बटालियन में ड्रिल हो रही थी, तभी यह हादसा हुआ। इस घटना ने मॉक ड्रिल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।