MP Bhopal Matro: भोपाल मेट्रो फाइनल ट्राइल को CM ने दिखाई हरी झंडी, सीहोर और विदिशा तक चलेगी मेट्रो!

MP Bhopal Matro: भोपाल में मेट्रो का फाइनल ट्रायल आज, सुभाष नगर से रानी कमलापति तक के ट्राइल पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाएंगे।

MP Bhopal Matro: भोपाल मेट्रो फाइनल ट्राइल को CM ने दिखाई हरी झंडी, सीहोर और विदिशा तक चलेगी मेट्रो!

भोपाल। MP Bhopal Matro: सुभाष नगर से रानी कमलापति तक के ट्राइल पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाई। राजधानी में भोपाल मेट्रो फाइनल ट्राइल रन को सीएम शिवराज ने हरी झंडी दिखाई। करीब 5 किमी का ट्राइल रन सीएम शिवराज ने किया है। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि के परिवहन की नई क्रांति भोपाल में आई है। आज अपनी मेट्रो ट्राइल रन के लिए तैयार है। अब गड्ढों वाला मध्यप्रदेश से मेट्रो वाला मध्यप्रदेश हुआ है। ये सुगम, सुविधा पूर्ण है। आनलाइन टिकिट कर पाएंगे। ये सस्ती सुविधा परिवहन की मिलेगी। ये प्रदूषण रहित भी है।

[caption id="attachment_261387" align="alignnone" width="859"]bhopal-metro-news मेट्रो ट्रेन में बैठे सीएम[/caption]

राजधानी में भोपाल मेट्रो फाइनल ट्राइल रन को सीएम शिवराज ने हरी झंडी दिखाई। करीब 5 किमी का ट्राइल रन सीएम शिवराज ने किया है। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि के परिवहन की नई क्रांति भोपाल में आई है। आज अपनी मेट्रो ट्राइल रन के लिए तैयार है। अब गड्ढों वाला मध्यप्रदेश से मेट्रो वाला मध्यप्रदेश हुआ है। ये सुगम, सुविधा पूर्ण है। आनलाइन टिकिट कर पाएंगे। ये सस्ती सुविधा परिवहन की मिलेगी। ये प्रदूषण रहित भी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भोपाल से सीहोर और विदिशा तक मेट्रो को ले जाएंगे।

सीएम का उद्बोधन

  • 9 किमी बिछाने का काम 5 महीने में पूरा किया गया।
  • 8 महीने में इस कार्य क्रो युद्ध स्तर पर किया गया।
  • 90 दिनों में ट्रेक्स और 7 ट्रर्न आउट्स का विद्युतीकरण किया गया।
  • डिजाइन निर्धारण के बाद 5 महीने में मेट्रो रेल के कोच बना दिए गए।
  • 60 दिनों में 5 लिफ्ट, 7 एक्सीलेटर, लगाए गए। जो अपने आप में उपलब्धि है।
  • मेट्रो मतलब समानता है। इसमें कार वाला भी बैठेगा और मोटर साइकल वाला भी बैठेगा।
  • जरूरत पड़ने पर भोपाल से सीहोर और विदिशा तक मेट्रो को ले जाएंगे।

जरूरी काम पूरा

आपको बता दें इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में 3 अक्टूबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन होने जा रहा है।सीएम शिवराज सुबह 11 बजे भोपाल की पहली मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल से आम जनता के लिए इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

ये ट्रायल सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक 4 किमी रूट पर किया जाएगा। खुद सीएम शिवराज हरी झंडी दिखाकर ट्रायल रन की शुरूआत करेंगे. ट्रायल रन के लिए जरूरी ट्रैक और बिजली लाइन के काम पूरा हो चुका है. गुजरात के सांवली, वडोदरा से लाए गए 3 मेट्रो कोच भोपाल आ चुके है। ट्रैक पर लगातार टेस्टिंग हो रही है। ट्रायल रन के लिए सभी जरूरी काम किए जा रहे हैं। ट्रायल 3 अक्टूबर को किया जाएगा। लेकिन मेट्रो में आम आदमी का सफर अगले साल जून के बाद ही शुरू हो पाएगा।

ट्रायल रन के रूट पर कुल 5 स्टेशन

सुभाष नगर

केंद्रीय विद्यालय

बोर्ड ऑफिस चौराहा

एमपी नगर

रानी कमलापति

Smartphone Upgrade: सेल में इस तरीके खरीदें नया फ़ोन, मिलेगा सबसे ज्यादा ऑफर

Education Loan Subsidy: हायर एजुकेशन लोन पर सरकार देती है सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ

BSSC Inter Level Recruitment: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 11098 रिक्तियों के लिए निकाली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

mp news, bhopal metro news, bopal merto final trial, mp news in hindi, subhash nagar to rani kamalapati metro

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article