MP Bhopal Crime News: भोपाल में एक बार मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है।
जहां मां के साथ लिव-इन में रह रहे पार्टनर ने ही बेटी के साथ यौन शोषण किया है। जानकारी के अनुसार महिला पति से तलाक के बाद बीते 6 मीने से व्यक्ति के साथ रह रही थी।
भोपाल: मां का लिव-इन-पार्टनर ही कर रहा था बेटी का यौन शोषण, बच्ची के पेट में दर्द के बाद हुआ खुलासा#Bhopal #liveinpartner #mpnews #mpcrime #crimenews pic.twitter.com/KE3laClYLN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 28, 2024
14 साल की नाबालिग से यौन शोषण
जानकारी के अनुसार महिला पति से तलाक के बाद लिव-इन में रह रही थी। जिस नाबालिग के साथ यौन शोषण हुआ है, उसकी उम्र 14 साल है।
मां के ऑफिस जाने के बाद और बच्ची के स्कूल से आने के बाद वह बच्ची से यौन शौषण करता था। पूरा घटना मंडीदीप इलाके की बताई जा रही है। बच्ची को पेट में दर्द हुआ उसके बाद मामले का खुलासा हुआ है।