MP Bhopal Kautilya Acadmey Sealed: दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए बड़े हादसे के बाद मध्यप्रदेश में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसके बाद सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रशासन ने छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है। बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है।
भोपाल की कौटिल्ट एकेडमी सील
आपको बता दें भोपाल में सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन अलर्ट (Bhopal kautilya Academy Sealed) हो गया है। यहां पर बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन की छापामार कार्रवाई जारी है। यहां दिल्ली की घटना के बाद MP में छापामार कार्रवाई में कौटिल्य एकेडमी को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। वो इसलिए क्योंकि यहां पर भी बेसमेंट में संचालित हो रही थी।
यहां चल रही थी कौटिल्य एकेडमी
आपको बता दें भोपाल के एमपी नगर जोन-2 स्थित कौटिल्य एकेडमी को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। ये एकाडमी भी बेसमेंट में चल रही थी। पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम एमपी नगर की अन्य कोचिंग क्लॉसेस की जांच भी कर रही हैं।
SDM की मौजूदगी में कार्रवाई
एमपी नगर एसडीएम (SDM) आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में ये कार्रवाई चल रही है। पूरी टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। यहां कौटिल्य एकेडमी बिल्डिंग की बेसमेंट में चलती मिली है। यही कारण है कि इसे सील कर दिया गया है।
कलेक्टर ने टीएल मीटिंग में दिए थे निर्देश
आपको बता दें दिल्ली में हुए हादसे के बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Bhopal Collector Kaushlendra Vikram Singh) ने सोमवार को हुई टीएल मीटिंग में सभी एसडीएम (SDM) को ऐसी एकाडमी को लेकर जांच के निर्देश दिए थे।
जिसमें कहा गया था कि वे अपने-अपने क्षेत्र की कोचिंग सेंटरों की जांच करें। साथ ही पता लगाएं कि कहीं कोचिंग बेसमेंट तो नहीं चल रही है। जिसके बाद एमपी नगर एसडीएम शर्मा ने पुलिस के साथ सेंटरों की जांच कर एकाडमी को सील किया है।
यह भी पढ़ें