Advertisment

दुआ के साथ आज होगा इज्तिमा का समापन: ट्रैफिक पुलिस ने किया आने-जाने का रूट डायवर्ट, पुराने शहर में नहीं जाएंगी बसें

Bhopal Route Diverted: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 दिसंबर यानी आज इज्तिमा का समापन दुआ के साथ होगा। आपको बता दें कि इसमें इस साल 10 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

author-image
Aman jain
Bhopal Route Diverted

Bhopal Route Diverted

Bhopal Route Diverted: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 दिसंबर यानी आज इज्तिमा का समापन दुआ के साथ होगा। आपको बता दें कि इसमें इस साल 10 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्‍यवस्‍था तैयार की है।

Advertisment

पुराने शहर में नहीं जा पाएंगी स्‍कूल बसें

आपको बता दें पुराने शहर से स्कूल जाने वाली बसें और वैन बंद रहेंगी। हालांकि, स्कूलों में छुट्टी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन लगभग 5,000 वैन चालक सोमवार को अवकाश पर रहेंगे।

इसके अलावा स्कूल बसों को पुराने शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जिससे वे केवल नए भोपाल में सेवाएं दे पाएंगी। इस व्यवस्था के कारण हजारों छात्र प्रभावित होंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने रूट किया डायवर्ट

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इज्तिमा में देशभर से बड़ी संख्या में लोग भोपाल आए हैं। ये लोग रेलवे स्टेशन और पुराने शहर के विभिन्न इलाकों से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। 2 दिसंबर को दुआ की नमाज के बाद पुराने भोपाल की कई सड़कों पर भारी ट्रैफिक का अनुमान है।

Advertisment

इसे नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था करते हुए शहर की सड़कों का रूट डायवर्ट किया है। नई व्‍यवस्‍था के तहत सुबह 7 बजे से भारी वाहनों, मालवाहक गाड़ियों, रेत गिट्टी डंपरों और मिक्सर ट्रकों का गोल जोड़ बैरसिया रोड से करौंद चौराहे तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

[caption id="attachment_708672" align="alignnone" width="762"]publive-image Bhopal Route Diverted[/caption]

इन मार्गों पर भारी ट्रैफिक की संभावना

आपको बता दें पुराने भोपाल से इज्तिमा स्थल की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है। मुबारकपुर से पटेल नगर नया बाइपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद, भोपाल टाकीज़, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज और बोगदा पुल पर बड़ी संख्या में लोगों और वाहनों की आवाजाही के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने इस स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रबंधन और मार्ग डायवर्जन की योजना बनाई है।

Advertisment

राजाभोज एयरपोर्ट से मुख्य रेल्वे स्टेशन भोपाल आवागमन

भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड, झागरिया रोड से खजूरी बायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेगें। (व्ही.आई.पी. रोड़ का भी उपयोग कर सकते है किंतु दोपहर 03 बजे तक रेतघाट, लालघाटी से गाँधीनगर तक यातायात का दबाव अधिक रहेगा।)

भोपाल शहर से मुख्य रेल्वेस्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंकरोड क्र-02, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेटफार्म क्रंमाक-01 की ओर आवागमन कर सकेगें।

यह भी पढ़ें- JIO की सर्विस ठप : देश भर में नहीं लग रहे जियो के मोबाइल, नहीं लग रहे इनकमिंग और आउट गोइंग कॉल

Advertisment

भोपाल शहर मे आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन

सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाडा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मीसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंजनाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेगें। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इन्दौर की ओर से आकर जिन यात्री बसों को ISBT बस स्टैंड आना है, वे खजूरी बायपास से मुबारकपुर बायपास से लांबाखेड़ा चौराहा से पटेल नगर होकर ISBT बस स्टैंड आ सकेंगी। अथवा जिन बसों को सीधे सागर, होशंगाबाद, रायसेन जाना है, वे भी इसी मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाएंगी।

गुना, राजगढ़, व्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।

विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखीसेवानिया, चौपडा बायपास, से भानपुर चौराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होगी।

बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेडी से तारासेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होगी।

5 हजार से ज्यादा वैन चालक छुट्टी पर

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने बताया कि हालांकि स्कूलों की छुट्टी की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन वैन चालक स्वेच्छा से पेरेंट्स से बात करके इज्तिमा की दुआ के दिन अवकाश ले रहे हैं।

इस दिन करीब 5,000 से अधिक वैन चालक छुट्टी पर रह सकते हैं। जो 10% वैन चालक अपनी सेवाएं जारी रखेंगे, वे भी पुराने शहर के प्रमुख क्षेत्रों, जैसे लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज और बोगदा पुल जैसे स्थानों पर जाने से बचेंगे। इससे स्कूल जाने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को असुविधा हो सकती है।

पुराने शहर में नहीं जा सकेंगी बसें

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्कूल-कॉलेज बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल सरवर ने बताया कि स्कूलों की छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिले हैं, और वे स्कूल प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हैं। सोमवार को दुआ के समय पुराने शहर के अधिकांश इलाकों में भारी ट्रैफिक दबाव की संभावना है।

इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, करीब 300 से 400 स्कूल बसें सुबह से पुराने शहर के कुछ क्षेत्रों में प्रवेश नहीं कर पाएंगी। हालांकि, ड्राइवर इन इलाकों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। वहीं, नए भोपाल में बस संचालन सामान्य रहेगा और इस पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- All India Postal Hockey Tournament: मेजबान एमपी और तमिलनाडु मुकाबले से कल होगा आगाज, 6 सर्किल की टीमें ले रही हिस्सा

Bhopal Traffic police bhopal ijtima bhopal route diverted
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें