हाइलाइट्स
- वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य।
- HSRP टूटने पर ऑनलाइन आवेदन कर बनाए नई प्लेट।
- कार की नंबर प्लेट टूटने पर पुलिस ने काटा चालान।
High Security Registration Plates: देश भर में वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में हाई रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगवाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई हो रही है। अगर आपके वाहन में यह नंबर प्लेट नहीं लगी है या टूटी हुई है, तो लगवा लीजिए नहीं चालान कटेगा और आपका वाहन जब्त भी हो सकता है। वाहनों की नंबर प्लेट टूटने के मामले भी सामने आ रहे हैं। अगर आपकी गाड़ी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट टूटी है तो इसे ऑनलाइन प्रक्रिया से बदला जा सकता है।
टूटी नंबर प्लेट, कट गया चालान
दरअसल, राजधानी भोपाल से HSRP नंबर प्लेट टूटने कई मामले सामने आए हैं। साकेत नगर निवासी राजीव दीक्षित की कार की हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट गई थी। प्लेट को नहीं सुधारने पर ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर दी। इसी तरह बागसेवनिया के प्रदीप श्रीवास्तव को टूटी हुई नंबर प्लेट चेंज के लिए परेशान होना पड़ा। असल में अधिकतर लोगों को इस विशेष नंबर प्लेट को बदलवाने की प्रकिया नहीं पता है। जिससे उन्हें परेशान होना पड़ता है।
अगर आपकी गाड़ी की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) टूट गई है, तो आप उसे दोबारा बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा और फिर गाड़ी के शोरूम में जाकर नई प्लेट लगवानी होगी।
वाहन पर HSRP नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य
2025 में अब तक मध्यप्रदेश में 2,880 वाहनों पर चालान काटा जा चुका है। बिना HSRP के वाहन चलाना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है। इसलिए तुरंत HSRP लगवाना या रिप्लेस कराना जरूरी है। बिना HSRP प्लेट वाहन चलाने पर ₹5,000 तक का जुर्माना हो सकता है। कई वाहन मालिकों को यह जानकारी नहीं कि टूटी नंबर प्लेट को कैसे बदला जाए। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया…
टूटी HSRP प्लेट बदलवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- https://bookmyhsrp.com/index.aspx ऑफिशियल साइट खोलें।
- “Replacement/Return/Transfer” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, और चेसिस नंबर डालें।
- अपना राज्य, शहर चुनें और नजदीकी डीलर का चयन करें।
- स्लॉट बुकिंग करें और ऑनलाइन भुगतान करें।
- कार के लिए 850 रुपए GST के साथ।
- दोपहिया वाहन के लिए 450 रुपए GST के साथ।
- प्लेट आप घर पर लगवाना चाहते हैं तो 200 रुपए अतिरिक्त भुगतान करें।
- इसके बाद नंबर प्लेट तैयार होते ही आपके वाहन पर शो-रूम से एचएसआरपी लगा दी जाएगी। यह स्क्रू से नहीं रिपिट से लगाई जाती है।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट क्या होती है?
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) एक खास तरह की नंबर प्लेट होती है जो एल्युमिनियम से बनी होती है। इसमें बाएं ऊपर की तरफ एक होलोग्राम लगा होता है, जिसमें वाहन की पूरी जानकारी छिपी होती है। इस प्लेट में एक यूनिक लेजर कोड भी होता है, जो हर गाड़ी के लिए अलग होता है। इसे हटाना या बदलना आसान नहीं होता, जिससे नंबर प्लेट की सुरक्षा और असली पहचान बनी रहती है। अब इसे नई और पुरानी दोनों तरह की गाड़ियों पर लगवाना जरूरी कर दिया गया है, ताकि वाहन की पहचान को फर्जीवाड़े से बचाया जा सके।
क्यों जरूरी है HSRP?
यह वाहन की पहचान को सुरक्षित बनाती है और चोरी या फर्जी रजिस्ट्रेशन को रोकने में मदद करती है। मान लीजिए किसी जगह वाहन का एक्सीडेंट हो जाता है। उस समय गाड़ी पर लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से तुरंत यह पता लगाया जा सकता है कि गाड़ी किसकी है। इससे गाड़ी मालिक और उसके परिवार तक आसानी से जानकारी पहुंचाई जा सकती है।
इस प्लेट की खास बात यह है कि अगर यह एक बार टूट जाए, तो इसे जोड़ा नहीं जा सकता। साथ ही इसे कोई कॉपी या नकली नहीं बना सकता। इससे आपकी गाड़ी की चोरी या गलत इस्तेमाल की संभावना बहुत कम हो जाती है। यानी HSRP आपकी गाड़ी की सुरक्षा और पहचान बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Prepaid Electricity: एमपी में अब मीटर रिचार्ज कराने पर जलेगी घर में लाइट, अगस्त से शुरू होगी प्रीपेड बिजली व्यवस्था
MP Prepaid Electricity Billing System: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोग की दिशा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मध्य प्रदेश में अब प्री-पेड मीटर के जरिए बिजली की सुविधा मिलेगी। अगस्त 2025 से राज्य में प्रीपेड बिजली व्यवस्था की शुरुआत होने जा रही है। पहले चरण में यह व्यवस्था केवल सरकारी कार्यालयों में लागू होगी, जिसमें सभी विभागों को दो महीने का अग्रिम बिल जमा करना अनिवार्य होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें