MP Bhopal GIS Summit Live Updates: भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आज दूसरा और अंतिम दिन है। केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर समिट में पहुंचे और सेशन में शामिल होने से पहले डिजिटल हैरिटेज वॉल देखी। उन्होंने बाग प्रिंट की डाई से कपड़े पर ब्लॉक (छापा) लगाया और सीएस अनुराग जैन से भीमबेटका की दूरी के बारे में पूछा।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहरी विकास के लिए अर्बन मोबिलिटी और सस्ते आवास को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर के विकास के लिए मिलने वाले सुझावों पर केंद्र सरकार गंभीरता से काम करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 2047 तक देश की नगरीय आबादी कुल आबादी का 50% तक पहुंच जाएगी, जिसके लिए शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और अन्य मापदंडों को बढ़ती आबादी के अनुसार तैयार करना होगा।
फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश की खूबसूरती को याद किया
समिट में मौजूद फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश के साथ अपने जुड़ाव को साझा किया। उन्होंने बताया कि 2007 में एमपी पर्यटन विभाग की एक डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने गाइड की भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने एक महिला पर्यटक को भीमबेटका, सांची, भोजपुर और ग्वालियर जैसे स्थानों पर घुमाया था। इस अनुभव के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की खूबसूरती को करीब से देखा और उससे प्यार हो गया।
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म बिहार में हुआ, कर्मभूमि मुंबई है और मध्य प्रदेश से गहरा जुड़ाव है। अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में योगदान देता।
समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया था, जिसमें अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी समेत देश-विदेश के उद्योगपति शामिल हुए थे। समिट के समापन में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और निवेशक भी मौजूद रहेंगे।
MP Bhopal GIS Summit Live Updates:
वॉइस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह ने पर्यटन समिट में हिस्सा लिया
टूरिज्म समिट में बिग बॉस जैसे टीवी शोज के लिए आवाज देने वाले वॉइस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला के साथ कानपुरिया अंदाज में बातचीत की। विजय ने शुक्ला से पूछा, भैया, सब ठीक है। बहुत बढ़िया इंतजाम किए हैं ये लोग। इस पर शुक्ला ने भी कानपुरिया अंदाज में जवाब दिया, ‘बहुत बढ़िया भौकाल चल रहा है।’
मुझे मध्यप्रदेश से प्यार- पंकज त्रिपाठी
टूरिज्म समिट में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने 2007 में एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इसमें दिखाया गया था कि एक महिला प्रदेश घूमने आती है। मैं गाइड बनकर उसे सांची, भोजपुर, ग्वालियर और भीमबेटका घुमाता हूं। तब मैंने एमपी की सुंदरता देखी। तभी मुझे राज्य से प्यार हो गया था।
सस्ते मकानों की जरूरत- खट्टर
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में डेवलपमेंट के लिए जो सुझाव प्राप्त होंगे, सरकार उन पर काम करेगी। 2047 तक देश की नगरीय आबादी 50 फीसदी तक हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘शहर के विकास के लिए अर्बन मोबिलिटी का बेहतर होना जरूरी है।’
खट्टर ने कहा, ‘आज सबसे ज्यादा सस्ते घरों की जरूरत है। उन्होंने पीएम आवास की अगली स्कीम में प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए दस लाख आवासीय मकान के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आश्वासन दिया। मध्यप्रदेश सरकार ने ई व्हीकल पॉलिसी बनाई है, वह इलेक्ट्रिकल वाहनों को बढ़ावा देगी।
अर्बनाइजेशन आज की जरूरत है- कैलाश विजयवर्गीय
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज अर्बनाइजेशन की जरूरत है। 2047 तक राज्य की जनसंख्या 7 फीसदी बढ़ेगी। प्रदेश के विकास के लिए सरकार ने दो महीने में 18 पॉलिसी बनाई हैं। एमपी में निवेश की संभावनाएं हैं। निवेश के लिए मंत्री के रूप में मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले है।
अर्बन डेवलपमेंट के लिए अलग से करेंगे समिट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के जरिए छोटे शहरों को विकास का अवसर मिला है। वहां के लोगों के मन में भाव पैदा है कि वे उद्योगपति बन सकते हैं।
सीएम यादव ने कहा, ‘कई अफसरों ने कहा कि GIS भोपाल नहीं इंदौर में होनी चाहिए, तो मैंने कहा कि इंदौर को दिल्ली और बड़े शहरों की तरह विकसित करना है। भोपाल और अन्य शहरों को इंदौर की तरह विकसित करना है।’ उन्होंने कहा कि अर्बन डेवलपमेंट के लिए समिट अलग से की जाएगी।
पहले दिन 22.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव
जीआईएस के पहले दिन 22.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को शुरू हुई इस समिट में निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश में खासी रुचि दिखाई।
समिट के पहले दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपए के इंटेंशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार सृजित होंगे। नवकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा 6 लाख 68 हजार करोड़ के एमओयू हुए हैं।
सड़क अधोसंरचना के क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और मप्र सड़क विकास निगम के बीच एक लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए। अडाणी ग्रुप प्रदेश में 2 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा, जिससे 1.20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। समिट में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के शिखर सम्मेलन टेक इन्वेस्ट मप्र में विभिन्न प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में कुल 25 हजार 640 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ, जिससे लगभग एक लाख 83 हजार 400 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
मध्यप्रदेश में निवेश के लिए सही समय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट के उद्घाटन समारोह में कहा कि एमपी में निवेश के लिए यही सही समय है। उन्होंने प्रदेश की खूबियां और उपलब्धियां गिनाते हुए उद्योगपतियों से निवेश करने का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश का पांचवां बड़ा राज्य है। कृषि तथा खनिजों के मामले में शीर्ष राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि देश में हो रहे अधोसंरचना विकास का लाभ मप्र को मिला है और यहां लॉजिस्टिक्स की अपार संभावनाएं हैं।
महाकाल के दर्शन का आग्रह
प्रधानमंत्री ने समिट में पधारे प्रतिनिधियों से कहा कि वे उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें, यह उन्हें अलौकिक अनुभूति प्रदान करेगा।
विद्यार्थियों के हित में देरी से पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने जीआईएस के शुभारंभ कार्यक्रम में 15-20 मिनट देरी से पहुंचने का कारण बताते हुए कहा कि उन्हें ज्ञात हुआ कि आज 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा है। वीआईपी मूवमेंट होने से विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो, इस उद्देश्य से उन्होंने आना 15 मिनट विलंबित किया।
मध्यप्रदेश देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल होगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर संभावना और क्षमता है, जो इसे जीडीपी के हिसाब से देश के टॉप 5 राज्यों में ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले तक लोग मप्र में निवेश करने से डरते थे, लेकिन आज मप्र निवेश के लिए देश के शीर्ष राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि एमपी मैन्युफैक्चरिंग के भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।
नई नीतियों का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने रिमोट के माध्यम से बटन दबाकर प्रदेश में औद्योगिक निर्देश प्रोत्साहन के लिए 18 नई नीतियों का शुभारंभ किया। उन्होंने वर्ष 2025 को अयोग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाने के लिए मुख्यमंत्री को सराहा और जीआईएस के भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़ें-