MPPSC SET Exam Again: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 15 दिसंबर को आयोजित होगी। आपको बता दें कि ये परीक्षा इंदौर, भोपाल सहित 10 से ज्यादा जिलों में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में करीब 1 लाख 25 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है। आमतौर पर SET परीक्षा कई सालों के अंतराल पर होती है, लेकिन यह (MPPSC 2022 Interview) पहली बार है कि पिछले साल परीक्षा होने के बाद इस साल भी परीक्षा आयोजित की जा रही है।
पिछले साल 9 जनवरी को SET का विज्ञापन जारी हुआ था और परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस बार 15 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी और अब परीक्षा दिसंबर में हो रही है।
असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए जारी हो सकती है अधिसूचना
MPPSC ने दिसंबर 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कुल 1669 पद और 35 विषय थे। इन विषयों की परीक्षा तीन दौरों में आयोजित हो रही है।
पहले दौर में 8 विषयों की परीक्षा 9 जून को हुई थी, जबकि दूसरे दौर में 8 विषयों की परीक्षा 4 अगस्त को हुई थी। अब तीसरे दौर की परीक्षा 17 नवंबर को 19 विषयों के लिए आयोजित होने जा रही है।
इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि 2024 के अंत या 2025 में असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए नए पदों की भर्ती के लिए एक और अधिसूचना जारी की जा सकती है।
12 शहरों में परीक्षा आयोजित
भोपाल सहित मध्य प्रदेश के 12 शहरों में राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो प्रश्न-पत्र देने होंगे। पहला प्रश्न-पत्र जनरल पेपर ऑन टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड होगा, जो सभी के लिए अनिवार्य रहेगा।
दूसरा प्रश्न-पत्र उस (SET Exam) विषय का होगा, जिसे अभ्यर्थी ने चुना होगा। परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 12 शहरों में होगी। जो अभ्यर्थी SET परीक्षा में पास होंगे, वे भविष्य में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें- कंज्यूमर फोरम का फैसला: होटल पलाश ने बुकिंग के बाद बढ़ाया था खाने का रेट, इतने हजार का लगा जुर्माना
इन विषयों में होगी परीक्षा आयोजित
यह परीक्षा केमिकल साइंस, कॉमर्स, अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, होम साइंस, लॉ, लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस, लाइफ साइंस, मैथेमेटिकल साइंसेस, फिलॉसाफी, फिजिकल एजुकेशन, फिजिकल साइंस, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत, सोशियोलॉजी, योगा और मनोविज्ञान (SET Exam) जैसे विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।
पिछली बार 34 विषयों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 2 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से करीब 72 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
राज्य सेवा परीक्षा-2022 के इंटरव्यू कल से
MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा-2022 के इंटरव्यू सोमवार से शुरू हो रहे हैं। आपको बता दें कि कुल 457 पदों के लिए यह प्रक्रिया चलेगी, जिसमें हर दिन औसतन (SET Exam) 70 से 75 इंटरव्यू होंगे और यह संख्या 80 तक भी पहुंच सकती है।
इस बार चार बोर्ड बनाए गए हैं, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि 45 दिनों में सभी इंटरव्यू पूरे हो जाएंगे। कुछ दिनों में तीन तो कुछ दिनों में चार बोर्ड भी इंटरव्यू लेंगे।
इन कैटेगरी के लिए इतने पद
राज्य सेवा परीक्षा-2022 के इंटरव्यू एमपीपीएससी (MPPSC 2022 Interview) मुख्यालय पर ही होंगे। कुल 457 पदों के लिए 1550 से ज्यादा अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे।
इनमें जनरल कैटेगरी के (Government Exam News) लिए 126, एससी के लिए 82, एसटी और ओबीसी दोनों के लिए 103-103 पद हैं। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 36 पद आरक्षित हैं। मुख्य भाग में कुल 405 पद शामिल हैं, जो कुल पदों का 87 प्रतिशत बनता है, जबकि प्रावधिक भाग में 52 पद हैं।
मुख्य भाग के 405 पदों के लिए कुल 1286 अभ्यर्थियों (Government Exam News) का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है, जबकि प्रावधिक भाग के 52 पदों के लिए 313 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
2019 से 2024 तक के 5 सालों में सबसे ज्यादा 571 पद 2019 की परीक्षा में थे, जबकि इस बार 457 पद हैं। 2024 की परीक्षा में केवल 110 पद हैं। जानकारों का कहना है कि अभ्यर्थियों को जनरल नॉलेज, समसामयिक घटनाओं और सिलेबस से जुड़े सवालों के लिए अच्छी तैयारी करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- गरीबों का 3 करोड़ डकार गए अधिकारी: भवन निर्माण के लिए मिलनी थी राशि, 2 पूर्व CMO सहित 6 कर्मचारियों पर एफआईआर