Bhopal Police: भोपाल में वसूली करते नकली पुलिसकर्मी को असली ने किया गिरफ्तार, थाने में गाड़ियों के साथ खिचवाता था फोटो

Madhya Pradesh Bhopal Fake Police Vs Real Police: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां नकली पुलिसवाले को असली ने गिरफ्तार कर लिया है।

MP Bhopal Fake Police Vs Real Police Case MP Nagar

MP Bhopal Fake Police

MP Bhopal Fake Police: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां नकली पुलिसवाले को असली ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि नकली पुलिसकर्मी की पोल उस वक्त खुल गई जब वह लोगों को डरा-धमका कर पैसे मांग रहा था।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि, आरोपी ने पुलिसकर्मियों को भी अकड़ दिखाते हुए वर्दी का रौब झाड़ने की कोशिश की।

जब उससे उसकी पदस्थापना और विभागीय जानकारी के बारे में पूछताछ की गई, तो (MP Bhopal Fake Police) उसने गिड़गिड़ाते हुए स्वीकार किया कि वह एक नकली पुलिसकर्मी है। यह घटना एमपी नगर थाना क्षेत्र की है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1858743747061641296

पुलिस की गाड़ियों के साथ खिचवाता था फोटो

आरोपी आनंद सेन असली पुलिस की वर्दी पहनकर भोपाल शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमता था और लोगों को वर्दी का रौब दिखाकर वसूली किया करता था।

[caption id="attachment_700598" align="alignnone" width="720"]publive-image आरोपी आनंद सेन[/caption]

वह अक्सर थाने के बाहर या पुलिस की गाड़ी के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाता (MP Bhopal Fake Police) और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता था, ताकि लोगों में डर पैदा कर सके।

इसके बाद वह लोगों से पैसे वसूलने लगता था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- खाद की लाइन में दिन भर खड़ा रहा किसान: रात में चली गई जान,सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो, बिना पीएम अंतिम संस्कार पर सवाल

[caption id="attachment_700599" align="alignnone" width="722"]publive-image आरोपी आनंद सेन[/caption]

छतरपुर से मिली शिकायत (MP Bhopal Fake Police)

छतरपुर से भी आरोपी आनंद सेन के खिलाफ शिकायत मिली है, जहां वह (MP Bhopal Fake Police) अशोका गार्डन क्षेत्र का निवासी है। आरोपी के खिलाफ आरोप है कि वह वहां भी नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगों को डराता और वसूली करता था।

पुलिस ने आरोपी के खातों की जांच शुरू कर दी है और यह भी पता चला है कि उसके पास विभिन्न प्रकार की वर्दी मौजूद हैं। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- हरदा में हेड कॉन्स्टेबल पर छेड़छाड़ का केस: पीड़िता ने 2 दिन पहले की थी सुसाइड की कोशिश,  संबंध का दबाव बनाने का आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article