Bhopal Diwali Kachra: भोपाल में पहली बार पीथमपुर भेजा जाएगा पटाखों का कचरा, वायु प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम की पहल

Bhopal Diwali Kachra News: भोपाल में पहली बार पीथमपुर भेजा जाएगा पटाखों का कचरा, वायु प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम की पहल mp-bhopal diwali patakha kachra pithampur air pollution hindi news pds

Bhopal Diwali Kachra News

Bhopal Diwali Kachra News

Bhopal Diwali Kachra:  दीपावली के बाद शहर में उत्पन्न हुए कचरे के प्रबंधन के लिए नगर निगम ने एक नया कदम उठाया है। इस बार पहली बार दीपावली में जलाए गए पटाखों का कचरा पीथमपुर भेजा जाएगा।

नगर निगम के अनुसार, दीपावली की रात शहर में लगभग 15 करोड़ रुपए के पटाखे जलाए गए, जिससे 400 टन से अधिक कचरा उत्पन्न हुआ। नगर निगम के 11,000 से अधिक कर्मचारी सफाई में लगे हुए थे और उन्होंने रात-दिन काम कर शहर को साफ रखने का प्रयास किया।

पटाखों और अन्य कचरे का प्रबंधन:

publive-image

  • पटाखों का कचरा और सामान्य कचरा अलग-अलग रखा जाएगा।

  • नगर निगम की अनुबंधित फर्म कंटेनरों के माध्यम से हेजड़स्ट वेस्ट को पीथमपुर भेजेगी।

  • बाजारों, मुख्य मार्गों और झुग्गी-बस्तियों से विशेष रूप से पटाखों का कचरा एकत्र किया गया।

सामान्य स्थिति और पर्यावरण

शहर में आम दिनों में लगभग 800 टन कचरा प्रतिदिन उत्पन्न होता है। दीपावली जैसे त्योहारों पर यह मात्रा कई गुना बढ़ जाती है। नगर निगम ने इस पहल के माध्यम से न केवल सफाई में सुधार करने का प्रयास किया है, बल्कि वायु प्रदूषण को भी कम करने का लक्ष्य रखा है।

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की पहल से न केवल शहर स्वच्छ रहेगा, बल्कि पर्यावरण को होने वाले नुकसान को भी कम किया जा सकेगा। भविष्य में ऐसे कदमों को और अधिक व्यवस्थित करने की योजना भी बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bhopal Police Smriti Diwas: MP पुलिस में 7500 पदों पर अगले 3 साल में होगी भर्ती, स्मृति दिवस पर CM मोहन यादव का ऐलान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article