भोपाल में किसान से 38 लाख की ठगी: बेटी को BHEL में अकाउंटेंट बनाने का दिया था झांसा, ऐसे हुआ शातिर जालसाज का खुलासा

BHEL में बेटी को नौकरी लगवाने का झांसा देकर भोपाल के किसान से 38 लाग रूपए की ठगी, ज्वाॉइनिंग लेटर से खुली शातिर जालसास की पोल

BHEL

BHEL

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शातिर जालसाज ने किसान से 38 लाख रूपए की ठगी कर दी। आरोपी ने किसान की बेटी को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल (BHEL) में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था।

फरियादी के मुताबिक आरोपी ने कहा था कि, भेल (BHEL) में अकाउंटेंट का पद खाली है। किसान ने भरोसा करके आरोपी को 38 लाख रूपए दे दिए, यही नहीं आरोपी ने किसान को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया।

नौकरी के साथ प्लाट दिलाने का भी किया वादा

अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित सुरभि एवेन्यु में रहने वाले किसान के मुताबिक आरोपी ने उनकी बेटी को भेल (BHEL) में नौकरी के साथ-साथ कमर्शियल प्लाट दिलाने का झांसा भी दिया था। जालसाज ने सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को इसी तरह का झांसा देकर ठगा है।

ऐसे बातों में आ गए किसान

खबर के मुताबिक सुरभि एवेन्यु में रहने वाले अजय शर्मा एक किसान हैं। करीब डेढ़ साल पहले उनकी मुलाकात किशोर सिंघाने से हुई। उसने बताया कि उनका भाई भेल (BHEL) में नौकरी करता है और वह आपकी बेटी को भेल में अकाउंटेंट के पद पर नौकरी दिला देगा। किसान ने उनकी बातों में आकर सिंघाने को 46 लाख रुपए दे दिए। लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी सिंघाने ने नौकरी नहीं लगवाई।

ज्वाइनिंग लेटर से खुली पोल

वक्त बीतने के साथ किसान ने आरोपी से उनके पैसे वापस देने की डिमांड की, लेकिन आरोपी उन्हें टालता रहा। बार-बार नौकरी की बात करने पर आरोपी ने किसान को भेल (BHEL) का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। किसान अजय शर्मा जब बेटी ज्वाइनिंग लेटर लेकर भेल ऑफिस पहुंचे तो पता चला ये तो फर्जी है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की।

पीड़ित किसान के मुताबिक 46 लाख देने के बाद आरोपी सिंघाने ने उन्हें सिर्फ 8 लाख रुपए ही वापस किए थे। अब पुलिस ने इस शातिर जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उसकी तलाश में जुटी है।

CM हाउस में मोहन की गौशाला: दिवाली पर CM मोहन यादव ने की गौ सेवा, पुंगनूर गाय का भी किया दुलार,जानें इस गाय की खासियत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article