MP Bhopal Air India Flight Divert : भोपाल में घने कोहरे का असर, आधा घंटे तक आसमान में घूमती रही एयर इंडिया की फ्लाइट्स! नागपुर किया डायवर्ट

MP Bhopal Air India Flight Divert : भोपाल में घने कोहरे का असर, आधा घंटे तक आसमान में घूमती रही एयर इंडिया की फ्लाइट्स! नागपुर किया डायवर्ट mp-bhopal-air-india-flight-divert-effect-of-dense-fog-in-bhopal-air-india-flights-kept-roaming-in-the-sky-for-half-an-hour-nagpur-diverted-pds

MP Bhopal Air India Flight Divert : भोपाल में घने कोहरे का असर, आधा घंटे तक आसमान में घूमती रही एयर इंडिया की फ्लाइट्स! नागपुर किया डायवर्ट

भोपाल। MP Bhopal Air India Flight Divert : सोमवार को घने कोहरे ने आम जीवन के साथ—साथ हवाई यातायात को भी प्रभावित किया है। जी हां भोपाल में दिल्ली से आने वाली एयर ​इंडिया की दो फ्लाइट्स घने कोहरे के चलते लैंड नहीं कर पाई। सुबह करीब 30 मिनिट तक ये फ्लाइट्स आसमान में ही घूमती रही। जिसके बाद राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंडिंग न होने की वजह से दोनों फ्लाइट्स को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया।

3 और 4 जनवरी को 3 डिग्री तक गिरेगा पारा —
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दो दिनों में यानि 3 और 4 जनवरी को तापमान में 3 डिग्री सेंटीग्रेट तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। तो वहीं 2 जनवरी या​नि आज कोहरे का लेकर यलो और आरेंट एलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में अलर्ट जारी —
भिंड, मुरैना, शिवपुराकलां, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया जिलों में मध्यम से घने कोहरे का आरेंज एलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं सतना, रीवा रायसेन, भोपाल में यलों अलर्ट के साथ चेतावनी दी गई है।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article