MP MLA vs Collector: भिंड कलेक्टर को मारने आगे बढ़े बीजेपी विधायक, कलेक्टर बोले रेत चोरी नहीं चलने दूंगा, गार्ड ने रोका

MP BJP MLA vs Collector Viral Video: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बीजेपी विधायक और कलेक्टर आमने-सामने हो गए। इस बीच बीजेपी विधायक कलेक्टर को मारने आगे बढ़े, लेकिन उन्हें गार्ड ने रोक दिया। कलेक्टर ने एमएल से कहा कि रेत चोरी चलने नहीं दूंगा। जिस पर बीजेपी एमएमल ने कलेक्टर से कहा कि सबसे बड़ा चोर है तू है। सरेआम वसूली करवा रहा है।

MP BJP MLA vs Collector

MP BJP MLA vs Collector

रिपोर्ट:सौरभ शर्मा, भिंड

MP BJP MLA vs Collector Viral Video: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहऔर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव आमने-सामने हो गए। इस बीच बीजेपी विधायक कलेक्टर को मारने आगे बढ़े और हाथ उठाने की कोशीश करने लगे, लेकिन उन्हें गार्ड ने रोक दिया। गार्ड के बीच-बचाव के दौरान कलेक्टर भी पीछे हट गए।

बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की दादागिरी देख कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी भड़क उठे और उन्होंने हाथ लहराते हुए एमएल नरेंद्र सिंह कुशवाह से कहा कि मैं इस इलाके में रेत चोरी चलने नहीं दूंगा। जिस पर बीजेपी एमएमल नरेंद्र सिंह कुशवाह भी आग बबुला हो गए और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे बड़ा चोर है तू है। सरेआम वसूली करवा रहा है।

कलेक्टर बंगले के गेट पर हुआ विवाद

वीडियो में नजर आ रहा है कि बहस के दौरान विधायक कलेक्टर से अभद्रता कर रहे है। उनके समर्थक भी कलेक्टर को गालियां देते नजर आ रहे है। यह पूरा वाक्या कलेक्टर बंगले के बाहर का है। गेट पर ही विधायक और कलेक्टर में तीखी बहस हो रही है।

कलेक्टर बंगला परिसर में पहुंचे MLA

बहस के बीच कलेक्टर गार्ड के साथ अंदर बंगले में लौट रहे थे, तभी विधायक गेट के अंदर बंगला परिसर में पहुंचे और कलेक्टर को बाहर बुलाने लगे। इस दौरान कलेक्टर वापस आए और पहले वीडियो बनाने वाले शख्स को रोकते हुए बाहर निकलने को कहा। यहां भी विधायक और कलेक्टर में तीखी बहस हुई।

जानें क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, वीडियो में भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की इस तीखी बहस के पीछे खाद की किल्लत का मामला बताया जा रहा है, लेकिन उनकी बातचीत में रेत चोरी का जिक्र किया जा रहा है। जिस पर दोनों में जमकर तीखी बहस भी हुई। विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के कहने पर समर्थकों ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव चोर है के नारे भी लगाए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bhopal Drugs Case: डायमंड सिटी और कस्तूरी कोर्टयार्ड के जरिए मछली गैंग का सरकारी जमीन पर कब्जा, टीम ने लगाया निशान

Bhopal Drugs Case

रिपोर्ट: सूरज शर्मा, भोपाल

Bhopal Drugs Case Update: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में मछली गैंग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रशासन द्वारा किए गए सीमांकन (survey) में बड़ा खुलासा सामने आया है। हालांकि, अधिकारी कह रहे हैं कि अवैध कब्जा निकला तो कार्रवाई करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article