MP Bharti News: मध्यप्रदेश में 9 हजार टीचर्स समेत विभिन्न विभागों में 11 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी। कर्मचारी चयन मंडल (पूर्व में व्यापमं) ने परीक्षा का कैलेंडर तैयार कर लिया है। एमपी शासन माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त 2024 में कराने की तैयारी कर रहा है। इसमें 2018 और 2023 में पात्रता परीक्षा (Eligibility Test) पास कर चुके कैंडिडेट्स भी शामिल हो (MP Bharti News) सकेंगे।
एमपी के 9 अन्य विभागों ने भी अपने-अपने विभाग में रिक्त पदों की संख्या मंडल को भेज दी है। किस विभाग की भर्ती परीक्षा कब होगी, इसका शेड्यूल मंडल ने तैयार कर लिया है। मंडल ने भी इस बात की पुष्टि की है।
चयन मंडल के डायरेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि अलग-अलग विभागों ने पदों की जानकारी भेजी है।
इनमें से कुछ पदों में की संख्या बढ़ाई जा सकती है। खास तौर पर पुलिस और वनरक्षक भर्ती की इस साल होने वाली परीक्षाओं (MP Bharti News) के पदों में इजाफा किया जा सकता है।
मंडल परीक्षाओं की तैयारी में जुटा
कर्मचारी चयन मंडल (SSB) ने इन परीक्षाओं के लिए रूल बुक जारी नहीं हुई है।
भर्ती परीक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन ही होंगी। परीक्षाओं में लीकेज की कोई गुंजाइश ना हो, इसके लिए चयन मंडल ने पूरी तैयारी की है।
परीक्षा से ठीक 5 मिनट पहले तैयार होंगे पेपर
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं (MP Bharti News) के पेपर तैयार करने का पूरा फॉर्मूला तय है।
एक अलग एजेंसी इस पर काम कर रही है। उस एजेंसी को भी ये नहीं मालूम होगा कि वे किस एग्जाम के लिए ये प्रश्न तैयार कर रहे हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि परीक्षा से 5 मिनट पहले पेपर तैयार किए जाएंगे। जिससे पेपर आउट नहीं हो सके और पूरी गोपनीयता बने रहे।
परीक्षा की सुरक्षा का जिम्मा अलग एजेंसी संभालेगी
कर्मचारी चयन मंडल ने इन परीक्षाओं में सुरक्षा के लिए एक अलग एजेंसी का चयन किया है।
ये एजेंसी परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज से लेकर सिस्टम की नेटवर्क सिक्योरिटी तक की निगरानी रखेगी।
इस एजेंसी की ये जिम्मेदारी होगी कि परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की कोई सेंधमारी की गुंजाइश ना रहे।
ऑडिट के बाद ही परीक्षा केंद्रों का चयन
चयनित एजेंसी को जिम्मेदारी देने से पहले सभी परीक्षा केंद्रों का ऑडिट कराया जा रहा है।
जो भी परीक्षा केंद्र मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उन्हें केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
चयन मंडल के अधिकारियों का कहना है कि यूजीसी या सीबीएसई से संबद्ध संस्थानों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ही भरोसा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP News: मध्यप्रदेश में पहली बार वनकर्मी को शहीद का दर्जा, जंगल की आग बुझाते वक्त बिगड़ी थी राजेंद्र कुसरे की तबीयत
बजट में अलग से बंपर भर्तियों का ऐलान
एमपी सरकार ने अपने बजट सत्र में भी बंपर भर्तियों का अलग से ऐलान किया है।
जिसके तहत राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार भर्तियों की बात कही है। इसके अतिरिक्त 11 शिक्षकों की नई भर्तियों का भी ऐलान किया है।
वहीं पुलिस में भी 7500 पदों पर भर्ती का उल्लेख किया है।
हालांकि, बजट सत्र में भर्ती को लेकर चयन मंडल के पास कोई सूचना नहीं है।
अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग विभाग जब ये जानकारी देंगे, उसके बाद अलग से इन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।