भोपाल। MP-bharat-jodo-yatra Live एमपी में राहुल गांधी की Live Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का आज यानि 24 नवंबर को दूसरा दिन है। आज की यात्रा की शुरूआत सुबह खंडवा के बोरगांव में होटल रनवे से शुरू हुई। जिसमें में प्रियंका गांधी वाड्रा और सचिन पायलट भी शामिल हैं। आपको बता दें एमपी में ये यात्रा बुधवार को सुबह पहुंची थी। जहां एक स्कूल में विश्राम करने के बाद शाम को 4 बजे फिर इसकी शुरूआत हुई थी। Live Bharat Jodo Yatra:राहुल गांधी बोरगांव में रामचंद्र पटेल के घर में कुछ देर के लिए रूके, इसके बाद उनकी यात्रा दुल्हार के लिए आगे बढ़ गई। बोरगांव से सुबह 6:20 पर शुरू हुई यात्रा 12 किमी से ज्यादा का सफर तय कर चुकी है। अब इसके बाद आपको बता दें यात्रा कुंग पहुंचकर यात्रा कुछ देर के लिए रुकेगी।
नेताओं में तकरार —
एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से लोगों को एक तार में बांधने की कोशिश में लगे हैं तो वहीं पार्टी के नेताओं में तकरार चल रही है। आपको बता दें एमपी में कल पहुंचने के बाद बोरगांव में राहुल गांधी की यात्रा शुरू होने के पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में कार्यक्रम के मुद्दों का लेकर संशय हो गया। जिसमें बुरहानपुर विधायक और रैली के संयोजक सुरेंद्र सिंह शेरा और खंडवा जिले में यात्रा के समन्वयक अवधेश सिसोदिया के बीच यात्रा को लेकर बहस हुई। इसके बाद थोड़ी कहा सुनी भी हुई।
खंडवा में राहुल और प्रियंका गाँधी के साथ कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल
Video Credit : @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @jitupatwari @KunalChoudhary_ @pcsharmainc @arifmasoodbpl pic.twitter.com/vX9W2ZJUDE
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 24, 2022
ये रहेगा रूट
24 नवंबर — खंडवा खरगौन
बोरगांव में प्रवेश
टंट्या मामा के जन्म स्थान
बड़ौदा अहीर में सभा
25 नवंबर — खरगौन—खंडवा
खेरना—सनावद
नर्मदा पूजन
ओंकारेश्वर दर्शन
26 नवंबर — खरगौन इंदौर
मोरटक्का मनिहार
अंबेडकर जन्मभूमि महू
27 नवंबर —इंदौर
राउ—राजवाड़ा, इंदौर में सभा
चिमनबाग में विश्राम
29 नवंबर — इंदौर
बड़ा गणपति बरोली
तराना गांव चौक
कैंप साइट सांवेर
30 नवंबर — उज्जैन
जैन मुनि स्वामी प्रज्ञा सागर महाराज से भेंट
श्री महाकालेश्वर दर्शन
1 दिसंबर — उज्जैन
नजरपुर गांव
घट्टिया पालखेडी
2 दिसंबर — आगर मालवा
झालारा, सुमराखेड़ी, आगर छावनी
3 दिसंबर — आगर मालवा
महूदिया, आमला नानकर, सुसनेर
मागीजपुर चौराहा, लालखेड़ी
4 दिसंबर — आगर मालवा
सोयत कला, भारत माता मंदिर, डोंगर गांव, राजस्थान में प्रवेश
13 दिन, 13 थीम, 372 किमी का सफर
एमपी में भारत जोड़ो यात्रा 13 दिन तक चलेगी। जहां इसके लिए अलग 13 प्रकार की थीम निर्धारित की गई हैं।
ये होंगी थीम —
बलिदानी सम्मान यात्रा
अन्नदाता
श्रमशक्ति
दिव्यांग
वरिष्ठजन
प्रबुद्ध
व्यापार जगत
नारी
कला
जय जवान
खिलाड़ी
सर्वधर्म
समाज
कोरोना श्रृद्धांजलि याला
ये नेता शामिल —
राहुल गांधी की इस यात्रा में बहन प्रियंका गांधी, कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलेट, सुरेश पचौरी, दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह यादव, अरूण यादव शामिल हुए है। इसी के साथ इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम के अलावा कई बड़े नेता शामिल होंगे।