MP Bharat Jodo Yatra : 10 नवंबर को लगेगी बाल कांग्रेसियों की क्लास, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर

MP Bharat Jodo Yatra : 10 नवंबर को लगेगी बाल कांग्रेसियों की क्लास, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर

भोपाल। MP Bharat Jodo Yatra :  राजधानी भोपाल में भोपाल जोड़ो mp congress यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। mp hindi news एमपी में इसे लेकर कोई कसर नहीं congress news छोड़ना चाहते। यही कारण है कि आज पीसीसी कमलनाथ ने ​इंदौर संभाग के आसपास के जिले की बैठक बुलाई है। आपको बता दें इस बैठक में जिले के प्रभारी और सह प्रभारी मौजूद हैं। कमलनाथ ने इस बैठक में प्रभारियों से जमीनी रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही इस संबंध में प्रभारियों को निर्देश भी दिए हैं। इसी के साथ उन्हें जिले की रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा गया है। इसी के साथ पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर भी मंथन चला है।

वन टू वन की चर्चा —
आपको बता दें भोपाल स्थित कमलनाथ पर हुई इस बैठक में उन्होंने ज़िला प्रभारियों से वन-टू-वन चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्योंकि आज हमारी बहन-बेटियाँ के साथ प्रदेश में अत्याचार, दुष्कर्म की घटनाएँ रोज़ सामने आ रही है, घर हो ,बाहर हो या स्कूल हो, वो कही भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है। शिवराज जी, आप बेटियों के नाम पर पथ बनाये, पार्क बनाये, किसी को कभी कोई आपत्ति नहीं लेकिन प्रदेश में बेटियों के लिये ऐसे पथ, ऐसे मार्ग ज़रूर बनाये, जहाँ बेटियाँ खुद को सुरक्षित महसूस कर स्वतंत्र होकर किसी भी समय घूम सके।

10 नवंबर को बाल कांग्रेसियों की लगेगी क्लास —
इस बैठक के बाद पीसीसी कमलनाथ 10 नवंबर को अपने निवास पर बाल कांग्रेसियों की क्लास भी लेंगे। जहां करीब 3 घंटे तक इनकी क्लास ​चलेगी। जिसमें विधान सभा के कई पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में राष्ट्रीय दल के अध्यक्ष रहे चुके महेंद्र जोशी भी शामिल होंगे। जो इन्हें राजनीति के साथ—साथ पार्टी की गति​विधियों की जानकारी भी देंगे।

20 नवंबर को एमपी में होगा प्रवेश —
आपको बता दें 20 नवंबर को एमपी में प्रवेश करने वाली इस यात्रा में कुछ बदलाव किए हैं। MP Bharat Jodo Yatra आपको बता दें कांग्रेस का प्लान हिंदू और महू के दलित और आदिवासी वोटर्स को लुभाने की तैयारी में हैं। आपको बता दें एमपी में यात्रा का प्रभार प्रभारी पीसी शर्मा के साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, मुकेश नायक, अरुण यादव, महेंद्र जोशी, बाला बच्चन, रवि जोशी समेत करीब 10 नेताओं को सौंपा गया है। जो इस पूरे रूट का दौरा करेंगे। आपको बता दें जिन—जिन जगहों पर यात्रा विश्राम करेगी उसके निरीक्ष्ण का भी इन नेताओं द्वारा किया जाएगा। इतना ही नहीं इस यात्रा में स्थानीय धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किए जाने का प्लान है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article