इंदौर। MP Bharat Jodo Yatraराहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वैसे तो कई मामलों में चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन इस बार इसकी वजह कुछ अलग है। वो इसलिए क्योंकि इस बार राहुल गांधी को एक नन्ही बच्ची अपनी गुल्लक के पैसे देने पहुंची है। जी हां इस नन्हीं मासूम का कहना है कि राहुल भारत को जोड़ने का काम कर रहे हैं इसलिए वो अपनी गुल्लक के पैसे उन्हें देना चाहती है। इतना ही नहीं इस दौरान और भी बच्चों ने अपनी गुल्लक के पैसे यात्रा के लिए राहुल गांधी को भेंट किए।
अच्छा काम कर रहे हैं राहुल —
आपको बता दें राहुल गांधी की यात्रा जब Indore 4 Year Girl Tanvi Birla Piggy Bank: इंदौर पहुंची। तो 4 साल के एक मासूम बच्ची उन्हें ढूंढती दिखाई दी। वो भी इसलिए क्योंकि वो राहुल गांधी की यात्रा से खुश होकर उन्हें अपनी गुल्लक के पैसे भेंट करना चाहती थी। बच्ची का नाम तन्वी बिरला है। जो अपनी गुल्लक लेकर रैली में राहुल का ढूंढ रही थी। उसका कहना है कि राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर जा रही है। इसलिए वह अपनी गुल्लक के पैसे उन्हें सौंपना चाहती है। इस दौरान और भी बच्चों द्वारा राहुल गांधी को गुल्लक भेंट किए जाने पर राहुल ने कहा कि ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है।
इंदौर के राऊ में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आई एक नन्ही बालिका आकर्षण का केंद्र रही जो की अपनी की गई जमापूंजी गुल्लक में लेकर @RahulGandhi को सोपने पहुंची#BharatJodoYatra @bharatjodo @INCMP @INCIndia @priyankagandhi @IYC @IYCMadhya @OfficeOfKNath @jitupatwari pic.twitter.com/bqnAtnFKDI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 28, 2022
कल इंदौर पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा —
आपको बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 29 नवंबर को उज्जैन पहुंचेगी। जहां यात्रा को लेकर तैयारियां जारी है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह अधिक है। आपको बता दें स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा राहुल गांधी को भेंट करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रशंसक ने बनाई राजीव गांधी की प्रतिमा बनाई है जो 29 तारीख को आमसभा के दौरान राहुल गांधी को भेंट की जाएगी।
पहले भी भेंट की जा चुकी है प्रतिमा —
कांग्रेस के अनोखे कार्यकर्ता ने स्व राजीव गांधी प्रतिमा खुद बनाकर कॉग्रेस के कई विगत नेताओं को भेंट की हैं विगत नेताओं में, मोतीलाल वोरा, अजित जोगी, सुनील दत्त, रणजीत सुरजेवाला, कर्ण सिंह, एनडी तिवारी, अम्बिका सोनी, सुभाष यादव, सहित तमाम कॉग्रेस के विगत रहे नेताओं को राजीव गांधी जी की प्रतिमा भेंट कर चुके हैं।
त्याग और स्वार्थहीनता बचपन में मिले संस्कारों से आते हैं।
ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का ख़ज़ाना है। pic.twitter.com/yambnZaRkz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 27, 2022