Betul Communal Tension: मुलताई में RSS प्रचारक से मारपीट के बाद मचा बवाल, 2 समुदाय भिड़े, धारा 144 लागू, TI लाइन अटैच

बैतूल के मुलताई में गाड़ी चलाने के विवाद पर RSS प्रचारक और समुदाय विशेष के युवकों में टकराव हो गया। मामला बढ़ने पर बाजार बंद हुआ और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

Betul Communal Tension: मुलताई में RSS प्रचारक से मारपीट के बाद मचा बवाल, 2 समुदाय भिड़े, धारा 144 लागू, TI लाइन अटैच

हाइलाइट्स

  • मुलताई में RSS प्रचारक से मारपीट के भारी हंगामा।
  • नगर में तनाव, दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने।
  • कुछ युवकों के साथ कहासुनी के बाद बिगड़ी स्थिति।

Betul Multai RSS Pracharak Community Clash: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की धार्मिक नगरी मुलताई में गुरुवार को उस समय तनाव फैल गया जब गाड़ी चलाने के विवाद को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक और समुदाय विशेष के युवकों के बीच टकराव हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रचारक से मारपीट की गई। इसके बाद दोनों समुदाय के लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए।

देर रात के अपडेट के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने हंगामा जमकर मचा, प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने टायर जलाकर विरोध जताया है। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नगर में कई स्थानों पर तोड़फोड़ की गई। कई जगह ठेले पर लगी फलों की दुकानों को निशाना बनाया गया। प्रशासन ने देर रात शहर में धारा 144 लगा दी है। साथ ही भारी पुलिस बल तैनात किया है। पांढुर्णा से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

मुलताई टीआई लाइन अटैच

मुलताई में हुए बलाव के बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने एक्शन लिया है। एसपी ने थाना प्रभारी देव करण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर आठनेर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को मुलताई का थाना प्रभारी बनाया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1976307668353450400

RSS प्रचारक और युवकों के बीच विवाद

बैतूल जिले के मुलताई नगर में गाड़ी चलाने के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आरएसएस प्रचारक शिशुपाल यादव और समुदाय विशेष के युवकों के बीच हुई झूमाझटकी के बाद नगर में तनाव फैल गया। हिंदू संगठनों ने चक्काजाम कर विरोध जताया इसके बाद बाजार बंद हो गया।

विवाद होने की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। कुछ कार्यकर्ता आरोपियों के घरों के बाहर जमा हो गए। हालात को तनावपूर्ण होता देख पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। मौके पर एसडीओपी एस.के. सिंह और थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने पुलिस बल के साथ हंगामा शांत कराया।

विवाद के तनाव फैल गया और बाजार बंद हो गया। पुलिस और प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं मामले को लेकर आईजी मिथलेश गुप्ता ने बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन से जानकारी ली है।

आरएसएस प्रचारक से जमकर मारपीट

जानकारी के अनुसार आरएसएस के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव किसी कार्य से बाइक पर निकले थे। रास्ते में एक मोड़ पर कुछ युवकों ने उनकी बाइक को कट मार दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झूमाझटकी और मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि हमले में यादव को चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि अभी तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। शहर में बेहद तनावपूर्ण स्थिति हो गई।

publive-image

बाजार बंद, दहशत में लोग

विवाद के समय नगर में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। अचानक हुए हंगामे से दुकानदारों ने डर के चलते अपनी दुकानें बंद कर दीं। पूरा बाजार क्षेत्र बंद हो गया और दहशत फैल गई।

publive-image

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

हिंदू संगठनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और थाने पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि कुछ कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमाझटकी भी हुई।

publive-image

घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी मिथलेश गुप्ता ने एसपी वीरेंद्र जैन से पूरी जानकारी ली, वहीं एसपी और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने थाने में दोनों पक्षों से बात कर स्थिति सामान्य करने की कोशिश की। फिलहाल, मुलताई में पुलिस बल तैनात किया गया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article