Betul News: कांग्रेस के पूर्व MLA निलय डागा की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, टैंक में मिले मजदूरों के शव, मामला संदिग्ध

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पूर्व कांग्रेस विधायक और उद्योगपति निलय डागा की सोया ऑयल मिल में बड़ा हादसा हो गया। मिल के फिल्टर टैंक से 2 कर्मचारियों के शव बरामद हुए हैं।

Betul News

हाइलाइट्स

  • बैतूल में पूर्व कांग्रेस विधायक की मिल में बड़ा हादसा
  • फैक्ट्री के टैंक में मिले 2 मजदूरों के शव
  • मामला संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पूर्व कांग्रेस विधायक और उद्योगपति निलय डागा की सोया ऑयल मिल से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां ऑयल मिल के फिल्टर टैंक में 2 कर्मचारियों के शव बरामद हुए हैं। मिल के जिस फिल्टर टैंक से शव बरामद हुए हैं उस टैंक में कर्मचारियों के जाने की जरूरत ही नहीं होती, इसलिए मामला काफी संदिग्ध बना हुआ है। मृतकों की पहचान कैलाश पानकर और दयाराम नरवरे के रूप में हुई है।

ऑयल फिल्टर टैंक में मिले शव

जानकारी के मुताबिक मृत मिले दोनों कर्मचारी लगभग 15 साल से मिल में काम कर रहे थे और मशीनों को ऑपरेट करते थे। जब शिफ्ट इंचार्ज को काफी देर तक दोनों कर्मचारी नहीं दिखे तो उन्हें ढूंढा गया और उनके शव ऑयल फिल्टर टैंक में पड़े मिले।

पोस्टमार्टम रुकवाया, कर्मचारियों का अस्पताल में प्रदर्शन

फिलहाल पुलिस ने शवों को टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों और अन्य कर्मचारियों ने विरोध करते हुए पोस्टमार्टम रुकवा दिया है। उन्होंने अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: मऊगंज हमले में ASI की मौत: एमपी सरकार शहीद पुलिसकर्मी के परिजन को देगी 1 करोड़ और अनुकंपा नियुक्त, सीएम ने किया ऐलान

कर्मचारी कर रहे मुआवजे की मांग

घटना के कुछ देर बाद अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया है। कर्मचारियों की मांग है कि मृतकों के परिजन को तत्काल मुआवजा दिया जाए और मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और नाराज कर्मचारियों से बातचीत जारी है।

MP के मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत: आदिवासी परिवार ने एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या, बचाने गई थी पुलिस

MP Mauganj News

MP Mauganj News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासी परिवार ने रंजिश को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर युवक को बचाने गांव पहुंची पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक ASI राम चरन गौतम की मौत हो गई। आरोपियों ने महिला SDOP और SI समेत कई पुलिसकर्मिययों को बंधक बना लिया गया। जिन्हें बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छुड़ाया। पूरा मामला दो महीने पहले हादसे में हुई एक आदिवासी युवक की मौत से जुड़ा है। जिसे आरोपी हत्या मानकर चल रहे थे। उनका पुलिस पर आरोप है कि पुलिस हत्या को हादसा बता रही है। पूरे मामले को लेकर गांव में तनाव है और इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article