बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार की शाम खुले पड़े एक बोरबोल में गिरे तन्मय को बचाने के लिए प्रशानसन का रेस्क्यू जारी है, लेकिन इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां रेस्क्यू के काम में जुटी हुई टीम की टेंशन और बढ़ गई है। जहां बीते कुछ घंटों से तन्मय की हलचल की जानकारी टीम को नहीं मिल पा रही है तो वहीं अब बोरवेल के पास में खोदे जा रहे गड्ढे में जमीन के अंदर पानी निकलना शुरू हो गया है, जिससे सभी की परेशानी बढ़ गई है। रेस्क्यू टीम ने पानी निकालने के लिए मोटरें बुलाईं हैं। इस बीच यहां लोगों की भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही है। यहां मौजूद सभी लोग तन्मय के सकुशल बोलवेल से वाहर निकाले जाने की ईश्वर के प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि अभी रेस्क्यू में 4 से 5 घंटे और लगेंगे। SDRF की टीम खोदे गए 46 फीट गढ्ढे में उतर गई है। अब यहां से 7 फीट की आड़ी सुरंग बोरवेल तक के लिए बनाई जाएगी।
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। हमें 45 फीट ड्रिल करना है जिसमें से हमने 30 फीट ड्रिल कर लिया है। बच्चे की स्थिति स्थिर है। नीचे कैमरा डालकर लगातार बच्चे को देखा जा रहा है। अभी 4-5 घंटे और लगेंगे। इसमें खेत के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज़ होगी: सिमला प्रसाद, SP, बैतूल https://t.co/AI4zko3kGe pic.twitter.com/BEVI0H9iGl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
सुरंग बनाकर निकालेंगे बच्चे को
बता दें कि इस रेस्क्यू के दौरान अब तक 46 फीट से ज्यादा जमीन की खुदाई हो चुकी है। टीम पास में खोदी जा रही जमीन से बोरवेल के लिए करीब साढ़े सात फीट की आड़ी सुरंग बनाएगा। इसी सुरंग से बच्चे के फंसे होने की लोकेशन देखकर उसे निकालने के प्रयास किए जाएंगे। इस मामले में एनडीआरएफ के प्रमुख एसआर आजमी ने बताया है कि बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने की कोशिश लगातार जारी है। हालांकि, पत्थरों की वजह से रेस्क्यू में कुछ परेशानी आ रही है।
परेशानी बढ़ती जा रही है
बता दें कि मंगलवार शाम बैतूल में एक खुले पड़े बोरबोल में गिर तन्मय को लेकर रस्क्यू टीम और उसके परिजनों की परेशानी बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बीते कई घंटों से तन्मय की बॉडी में किसी भी तरह का मूवमेंट देखने को नहीं मिला है। हालांकि, उसे आक्सीजन की सप्लाई जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। वहां मौजूद टीम व अन्य लोग बच्चे की मां और परिजन टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब तन्मय बाहर आएगा।