बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मंडावी गांव में बीते तीन दिन से बोरवेल में फंसे तन्मय निकालने कोशिश लगातार जारी है, लेकिन अब तक (खबर लिखे जाने तक) उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है। इस बीच तन्मय की मां ज्योति साहू का सब्र का बांध टूट पड़ा। उसने कहा कि- मुझे बस मेरा बेटा दे दो, चाहे जो भी ही। रेस्क्यू में हो रही देरी पर तन्मय की मां ने सवाल उठाया। कहा कि यदि किसी नेता या अधिकारी का बच्चा होता क्या इतना समय लगता?। बता दें कि मंगलवार की शाम खेलते वक्त तन्मय यहां खुले पड़े एक 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। बताया गया है कि तन्मय करीब 55 फीट की गहराई पर बोरवेल में फंसा हुआ है। हालांकि रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के किनारे करीब 45 फीट तक खुदाई करने के बाद आड़ी सुरंग बनाई है, जिसके बाद टीम को तन्मय तक पहुंचने के लिए बस कुछ ही फीट की मिट्टी हटानी है। रेस्क्यू टीम का कहना है कि अब यहां सेंसिटिव एरिया है, जिसके कारण यह मिट्टी हाथों से हटाई जाएगी। बता दें कि गड्ढा खोदने के दौरान जमीन से लगातार पानी रिसने की वजह से गड्ढे की गहराई ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकी है।
मांडवी के निकट बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकालने के लिए तेजी से किया जा रहा है रेस्क्यू का कार्य. एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम तेजी से सुरंग बनाने के लिए जुटी हैं. @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/EnhoJqGkXf
— PRO JS Betul (@BetulProjs) December 9, 2022