MP Best Adventure Tourism State Award: मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन राज्य (बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह अवाॅर्ड 4 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुए एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया। अवाॅर्ड अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एमपी टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. एस.के. श्रीवास्तव को सौंपा।
सीएम मोहन ने अवॉर्ड का श्रेय प्रदेशवासियों को दिया
इस अवाॅर्ड के लिए सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है और कहा कि मध्यप्रदेश एडवेंचरस टूरिज्म का महत्वपूर्ण सेंटर बनकर उभर रहा है।
किसे मिलता है यह अवाॅर्ड?
मध्यप्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म हब (MP Best Adventure Tourism State Award) के रूप में स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) के प्रयासों को निरंतर सफलता हासिल हो रही है। एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) द्वारा सर्वश्रेष्ठ साहसिक राज्य पुरस्कार उन राज्यों को दिया जाता है, जिन्होंने बुनियादी ढांचे, विविध गतिविधियों एवं नवाचारों के माध्यम से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है।
‘एमपी को टूरिज्म हब बनाने कई स्तर पर हो रहे प्रयास’
मध्यप्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव तथा मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक (MD)शिव शेखर शुक्ला ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी के मार्गदर्शन में प्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म हब के रूप में स्थापित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे (MP Best Adventure Tourism State Award) हैं।
ये भी पढ़ें: MP Cabinet: दो दिग्गज मंत्रियों ने खर्च को लेकर जताई आपत्ति, CM Mohan बोले सिंहस्थ फंड 500 करोड़!
इन स्थानों पर चल रहीं साहसिक गतिविधियां
टूरिज्म बोर्ड (MP Best Adventure Tourism State Award) के एमडी शुक्ला ने कहा, यह पुरस्कार न केवल हमारे प्रदेश की अद्वितीय प्राकृतिक संपदा और विविध पर्यटन अनुभवों की पहचान है, बल्कि राज्य सरकार के सतत प्रयासों और साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का भी परिणाम है। उन्होंने कहा, सतपुड़ा, पचमढ़ी, अमरकंटक और नर्मदा घाटी जैसे स्थानों ने साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य में स्काई डाइविंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, और जंगल सफारी जैसी गतिविधियों के संचालन ने युवाओं और साहसिक पर्यटकों को आकर्षित किया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर और धार में इनकम टैक्स की रेड: मनावर पहुंचे 30 गाड़ियों से 70 अफसर, हवाला कारोबार से जुड़े हो सकते हैं तार