Corona Vaccine: वैक्सिनेशन के मामले में देश में नंबर बना मप्र, सीएम शिवराज सिंह ने कही यह बड़ी बात

Corona Vaccine: वैक्सिनेशन के मामले में देश में नंबर बना मप्र, सीएम शिवराज सिंह ने कही यह बड़ी बात MP became number in the country in terms of vaccination, CM Shivraj Singh said this big thing

Corona Vaccine: वैक्सिनेशन के मामले में देश में नंबर बना मप्र, सीएम शिवराज सिंह ने कही यह बड़ी बात

भोपाल। प्रदेश में 21 जून से कोरोना वैक्सीन का महाअभियान चलाया जा रहा है। मप्र के इस अभियान ने नए कीर्तिमान रचे हैं। मप्र अब तक वैक्सिनेशन के मामले में पूरे देश में नंबर 1 पर आ गया है। मप्र में एब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में अब तक मप्र इकलौता ऐसा राज्य बन गया है जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मप्र के लिए यह एक उपलब्धि माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मप्र के इस अभियान की तारीफ की है। गौरतलब है कि जनसंख्या की दृ्ष्टि से कई राज्य मध्य प्रदेश से बड़े हैं।

इसके बावजूद भी अब तक किसी राज्य में इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। सीएम शिवराज सिंह ने इसको लेकर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। सोमवार तक प्रदेश में 2 लाख 90 हजार 38 से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज लोगों को लगाए गए हैं। अब तक मध्यप्रदेश में दो करोड़ एक लाख 6 हजार 995 कोरोना वैक्सीन की डोजेज लगाए जा चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना महाअभियान 21 जून से चलाया जा रहा है। यहां अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है। प्रदेश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

सीएम शिवराज सिंह ने जताई खुशी...
प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगने पर सीएम शिवराज सिंह ने खुशी जाहिर की है। सीएम शिवराज सिंह ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना से मुक्ति की दिशा में मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश ने प्रथम डोज के वैक्सीनेशन के 2 करोड़ की संख्या को पार कर लिया है। अब नई शक्ति के साथ हम दूसरी डोज के वैक्सीनेशन की गति बढ़ाकर कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करेंगे।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1409442367094939650?s=20

गौरतलब है कि प्रदेश में वैक्सीन का महाअभियान 21 जून से चलाया जा रहा है। अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सीएम शिवराज ने वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर कहा कि प्रदेश में आम नागरिकों के साथ विभिन्न संगठनों, टीकाकरण प्रेरकों, गणमान्य व्यक्तियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स, धर्मगुरूओं, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों से लगातार संवाद के फलस्वरूप प्रदेश में टीकाकरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना है। अब लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरुकता फैल रही है। कई गांवों के लोग अब वैक्सीन लगवाने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article