BHOPAL: राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है(MP BARISH)।जहां अचानक जोरदार बारिश देखने को मिली है।अचानक हुई बारिश से राजधानी वासियों को गर्मी से राहत मिली है।बता दें लगातार कई दिनों से एमपी में लू का प्रकोप जारी है। हलाकि,मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोगों को कुछ और दिनों तक गर्मी के प्रकोप को सहन करना पड़ेगा। इसके बाद 12 जून से प्रदेश में प्री मानसून की शुरुआत होगी। यह प्री मानसून 19 जून तक पूरे मध्य प्रदेश में राहत की बारिश बन कर बरसेगा। फिलहाल मौसम विभाग मानसून को लेकर लगातार नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि एमपी में इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बारिश भी जोरदार होगी, हालांकि मौसम विशेषज्ञ सामान्य बारिश की ही जानकारी दे रहे हैं।
देखें वीडियो-MP BARISH
MP BARISH