Pandit Dhirendra Shastri: लंदन में आज से शुरू हो रही है पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, ऐसे देख पाएंगे सीधा प्रसारण

22 जुलाई से लंदन के वाचन लेस्टर के प्रजापति हॉल में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) की कथा शुरू हो रही है। जिसका सीधा प्रसारण बागेश्वर धाम के फेसबुक पेज से किया जाएगा।

Pandit Dhirendra Shastri: लंदन में आज से शुरू हो रही है पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, ऐसे देख पाएंगे सीधा प्रसारण

Pandit Dhirendra Shastri London Katha: छतरपुर में  टीकमगढ़ के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी कृपा बांटने वाले हैं। जी हां आज यानि 22 जुलाई से लंदन के वाचन लेस्टर के प्रजापति हॉल में उनकी कथा शुरू हो रही है। जिसका सीधा प्रसारण बागेश्वर धाम के फेसबुक पेज से किया जाएगा।

नेताओं के साथ मुलाकात की फोटो की थी पोस्ट

आपको बता दें ​लंदन में होने वाली इस कथा के लिए पंडित धीरेंद्र ने दो दिन पहले एक नेता मनोज तिवारी और रवि किशन के साथ की फोटो शेयर की थी ये फोटो लंदन जाने के पहले दोनों नेता पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरूवार को फ्लाइट से लंदन के लिए रवाना हो गए थे।

ट्वीट करके शेयर की फोटो

बागेश्वर धाम ने दोनों नेताओं की धीरेंद्र शास्त्री के साथ मुलाकात की एक तस्वीर भी ट्वीट की है। इसके साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लिखा 'परमपूज्य सरकार के अतिप्रिय लोकप्रिय स्टार और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन ने आज पूज्य सरकार से आशीर्वाद लिया और जनकल्याण हेतु प्रार्थना की।'

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो आया सामने

दोनों नेताओं के अलावा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का फ्लाइट में बैठे वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वे कहते सुने और देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'करो भव्य दिव्य तैयारी, लंदन आ रहे हैं मुगदरधारी'।

ब्रिटेन में कब तक चलेगी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा

आपको बता दें पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा आज 22 जुलाई से शुरू हो रही है। जो 7 दिन तक चलेगी। 28 जुलाई को इस श्री राम कथा का समापन होगा। आपको बता दें लंदन में वाचन लेस्टर के प्रजापति हॉल से ये कथा होनी है। जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बागेश्वर धाम के यूट्यूब, फेसबुक पर भी होगा।

कौन हैं बाबा बागेश्वर?

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में जन्में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी चमत्कारी सिद्धियों के साथ—साथ पर्चा बनाने की कला को लेकर पूरे देश में पहचान बना चुके हैं। बड़े-बड़े नेता उनके द्वारा मन की बात जानने वाली कला से प्रभावित होकर अपना भविष्य जानने पहुंचते हैं। बीते दो से तीन सालों में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री देश के साथ-साथ विदेशों में भी छा चुके हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विवाद

बागेश्वर धाम मंदिर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने विवादित और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों कल्चुरी समाज के भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर उन्होंने कुछ टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ समाज के लोगों द्वारा एफआईआर दर्ज की गई। तो वहीं नोएडा में हुई कथा के दौरान उनके द्वारा महिलाओं को ​लेकर दिए गए विवादित बयान पर भी काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद महिला आयोग में उनके खिलाफ शिकायत की गई।

August Grah Gochar 2023: अगले महीने अपने घर में पहुंचेगे सूर्य, उनके साथ होगा इस ग्रह का मिलन

Pandit Dhirendra Shastri: फिर विवादों में फंसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, महिला आयोग में शिकायत दर्ज, कब-कब विवादों में रहे, जानें

Viral News: चालान कटने पर बस ड्राइवर ने दिया पोज, वायरल हो रहा फोटो

Current Affairs MCQs: 21 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Flipkart Big Saving Days: 23 जुलाई से शुरू हो रहा Big Saving Days, इन गैजेट पर मिलेगी बंपर छूट

प्रजापति हॉल वाचन लेस्टर लंदन , प्रजापति हॉल वाचन लेस्टर लंदन में  पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम, Pandit Dhirendra Shastri, Bageshwar dham baba, pandit dhirendra shastri ka divya darbar, chhatarpur news, london me dhirendra shastri ki katha, prajapati hall vachan lester landon, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article