MP Badwani Driver Lottery : मध्यप्रदेश के ड्राइवर की रातों-रात बदली किस्मत ! मात्र 49 रु में बने करोड़पति, पढ़िए रोचक खबर

मध्यप्रदेश के बड़वानी में आईपीएल से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मात्र 49 रूपए लगाकर एक ड्राइवर चंद मिनटों में करोड़पति बन गया।

MP Badwani Driver Lottery :  मध्यप्रदेश के ड्राइवर की रातों-रात बदली किस्मत ! मात्र 49 रु में बने करोड़पति, पढ़िए रोचक खबर

बड़वानी MP Badwani IPL Lottery: मध्यप्रदेश के बड़वानी में आईपीएल से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मात्र 49 रूपए लगाकर एक ड्राइवर चंद मिनटों में करोड़पति बन गया जी हां यहां पर कोलकत्ता और पंजाब के मैच पर ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए ड्राइवर शाहबुद्दीन मंसूरी ने पैसा लगाया था और जिसका नतीजा उसे अच्छा मिला है।

पेशे ड्राइवर पर अब करोड़पति

यहां पर आपको बताते चलें कि, शाहबुद्दीन बड़वानी जिले के सेंधवा के घोडेशाह वली स्लम एरिया के रहने वाले हैं और पेशे से एक ड्राइवर है जिन्होंने अपनी किस्मत के सपने के बारे में बताया कि, ड्राइवर शाहबुद्दीन करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग एप में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. वहीं कल कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में युवक शाहबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली केटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया. पहला स्थान पाने पर युवक को इनाम राशि डेढ़ करोड़ रुपये मिलेगी. डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने पर युवक की खुशी का ठिकाना नही हैं। यहां पर इस सफलता से परिवार जितना खुश है ना वहीं पर रिश्तेदारों के कॉल भी उन्हें बधाई देने के लिए आ रहे है।

जानिए क्या है ड्राइवर शाहबुद्दीन के सपने

यहां पर आपको बताते चले कि, युवक ने जीती हुई रकम में से 20 लाख रुपए कल विड्रोल किए हैं, जिसमे से 6 लाख रु टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपए उसके खाते में आएंगे. हालांकि अभी यह प्रोसेस में बता रहा है. डेढ़ करोड रुपए की इनामी राशि का फर्स्ट प्राइज उसके वॉलेट में आ चुका है। बताया जा रहा है कि, वह किराए के मकान में रहता है और सबसे पहले उसका सपना है कि वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाएगा और उसके बाद कुछ अन्य काम व्यवसाय करेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article