Ayushman Yojana Ghotala: फ्री इलाज का सिर्फ प्रचार, लालच में आए मरीजों से वसूले लाखों रुपए, 12 अस्पतालों से मांगा जवाब

Madhya Pradesh Indore Hospitals Ayushman Yojana Free Treatment Fraud Case: आयुष्मान भारत निरामयम योजना की शिकायत शाखा से इंदौर के 12 अस्प्तालों को नोटिस दिया गया। जिनसे फ्री इलाज के बावजूद मरीजों से राशि लेने पर सात दिन में जवाब मांगा है।

Ayushman Yojana Ghotala

Ayushman Yojana Ghotala

Madhya Pradesh Indore Hospitals Ayushman Yojana Free Treatment Fraud Case: मध्यप्रदेश के चयनित निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के अंदर मरीजों का पूरी तरह से फ्री इलाज नहीं किया जा रहा। सिर्फ फ्री में इलाज का लालच देने के लिए इस योजना का इस्तेमाल किया जा रहा।

आयुष्मान भारत निरामयम योजना की शिकायत शाखा की जांच में इंदौर के कुछ निजी अस्पतालों से ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां मरीज फ्री में इलाज के लालच में पहुंचे, लेकिन फिर कुछ से मोटी रकम वसूली गई। शिकायत शाखा के महाप्रबंधक ने ऐसे 12 अस्प्तालों को नोटिस दिया हैं। जिनसे फ्री इलाज के बावजूद मरीजों से राशि लेने पर सात दिन में जवाब मांगा है।

65 निजी अस्पतालों की जांच

दरअसल, आयुष्मान भारत निरामयम योजना में फ्री इलाज का लालच देकर मरीजों से लाखों रुपए की वसूली की शिकायतें सामने आ रही थी, जिसके बाद इस योजना की भोपाल स्थित शिकायत शाखा से जांच टीमें इंदौर के 65 निजी अस्पतालों में पहुंची।

फ्री इलाज के लालच में भर्ती

अधिकांश निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के पैकेज डिसप्ले नहीं मिले। इंदौर में 12 ऐसे निजी अस्पताल सामने आए, जहां फ्री इलाज के लालच में मरीजों को भर्ती किया, लेकिन फिर उनका इलाज पैकेज से बाहर होने की बात की गई। इस तरह मरीजों से लाखों रुपए वसूले किए गए।

यह खबर भी पढ़ें: MP बोर्ड की टॉप स्कूलों को 5-5 लाख तक का इनाम देगी सरकार: CM मोहन यादव की घोषणा, कहा- प्रायवेट स्कूलों को पीछे छोड़ा

जांच में ये आया सामने

वेदांता हॉस्पिटल: योजना के तहत 5 मरीजों का इलाज किया गया, लेकिन राजा नामक मरीज का पैर काटने (एम्पुटेशन) का ऑपरेशन हुआ, पर योजना का लाभ नहीं मिला। शुभलाल से तय फीस से ₹10,000 अधिक वसूले गए। 33 मरीजों के डिस्चार्ज के बाद भी बिल क्लेम नहीं किए गए। 4 मरीजों में आरती, नमोनारायण, मधुसूदन और कविता के नाम पर फर्जी बिलिंग उजागर हुई।
जूपिटर अस्पताल: मोहनलाल नाम के मरीज से ₹3 लाख की अवैध वसूली। गजानंद से ₹11 हजार लिए जाने की पुष्टि। मामले की जांच जारी।
इंदौर सिटी हॉस्पिटल: बायोमेडिकल वेस्ट सर्टिफिकेट की मियाद समाप्त पाई गई। मरीजों के दस्तावेज आयुष्मान पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए। कियोस्क सेंटर और योजना प्रचार सामग्री नहीं मिली।
कन्वेंशनल हॉस्पिटल लिमिटेड: एक मरीज से तय सीमा से अधिक शुल्क वसूला गया।
इंदौर ट्रामा सेंटर: अस्पताल परिसर में योजना से संबंधित कोई सूचना बोर्ड या प्रचार सामग्री नहीं लगाई गई थी।
वी-1 अस्पताल: मोहनलाल नामक मरीज से ₹29,750 की अवैध वसूली की गई।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP बिजली कंपनियों में 30 हजार नए पदों पर भर्ती, नई भर्ती में संविदा-आउट सोर्स कर्मचारियों को ऐसे मिलेगी प्रथमिकता

MP Power Sector Job Vacancies 2025

Madhya Pradesh (MP) Power Sector Job Vacancies 2025 Update: मध्यप्रदेश की बिजली कंपनी में काम कर रहे उन अस्थायी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है, जो लंबे समय से रेगुलर कर्मचारी के रूप में नौकरी की उम्मीद लेकर आए थे, सरकार के नए पदों पर सीधी भर्ती के निर्णय के बाद से अब उनकी उम्मीद पूरी होती नजर आ रही है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article