भोपाल। MP Aviation News प्रदेशवासियों को लेकर हवाई पट्टी Kolar six lan road की एक और सौगात मिलने जा रही है। Rameshwar sharma जी हां प्रदेश की राजधानी एयरपोर्ट के अलावा एक और हवाई पट्टी पट्टी की निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 80 एकड़ की जमीन की तलाश शुरू हो गई है। आपको बता दें यहां हेलीपैड बनाया जाना है। आपको बता दें एसपी से मंडीदीप इंडस्ट्री कोलार में कोलार रोड पर आकर लेने वाले कारोबारियों को राहत मिल गई।
व्यवसायियों के लिए होगा फायदा —
दरअसल कोलार रोड पर आकर लेने वाले कारोबारियों को इस हवाई पट्टी से बहुत फायदा होने वाला है। मंडीदीप की बात करें या फिर बुधनी, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर की, सभी की कनेक्टिविटी के लिए ये हवाई पट्टी एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी।
यहां बनेगी रोड—
आपको बता दें यह हवाई पट्टी कोलार रोड से 20 से 22 किलोमीटर की दूरी पर बुधनी, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर तक की कनेक्टिविटी हो जाएगी। आपको बता दें यहां बड़ी इंडस्ट्री है। जिसके चलते कई बड़े उद्योगपतियों का आना जाना रहता है। जो यहां उतर पाएंगे।
एटीसी की बढ़ाई जा रही है —
आपको बता दें आपको बता दें इस प्लानिंग के तहत अगले 50 साल या इससे अधिक समय के लिए विस्तार लेकर किया जा रहा है। इसके आने वाले समय में राजा भोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रैफिक भी बढ़ेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसके लिए एटीसी की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है। ऐसे में एक हवाई पट्टी का विकल्प शहर में होना चाहिए। जहां व्यापारियों के साथ वीआईपी भी उतर सकें। दूसरी ओर जो रोड ट्रैफिक की स्थिति है। भविष्य में यह और बढ़ेगा। ऐसे में नर्मदापुरम रोड, कोलार रोड, मंडीदीप, गोविंदपुरा, औद्योगिक क्षेत्र में कारोबारियों को फायदा होगा। आने वाले मास्टर प्लान में सपोर्ट पर काफी विकास की संभावना जताई जा रही हैं। यहां आईटी हब बनाने के साथ-साथ एक बड़े मेडिकल कॉलेज के लिए 50 एकड़ जमीन तलाशने के साथ दो बड़े एजुकेशन ऑफ बनाए जानें हैं। इसके लिए भी सपोर्ट से दो-तीन किलोमीटर हटाकर 50 50 एकड़ जमीन का प्रस्ताव है।