Advertisment

स्थानांतरण प्रक्रिया का कैलेण्डर जारी: रिक्त पद ही नहीं हो रहे शो तो कैसे हो पाएंगे तबादले, अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग

MP Atithi Vidwan Transfer: आधी अधूरी तैयारी के बीच अतिथि विद्वानों के लिये शुरु हुई स्थानांतरण प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

author-image
Rahul Sharma
MP-Atithi-Vidwan-Transfer

MP Atithi Vidwan Transfer: मध्य प्रदेश में नियमित कर्मचारियों के लिये भले ही ट्रांसफर पर लगी रोक अब तक न हट पाई हो लेकिन सरकारी कॉलेजों में पदस्थ अतिथि विद्वानों के लिये तबादले शुरु हो गए हैं।

Advertisment

हालांकि अब आधी अधूरी तैयारी के बीच शुरु हुई स्थानांतरण प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 10 दिन पहले स्थानांतरण प्रक्रिया का कैलेण्डर तो जारी हुआ, पर अब अतिथि विद्वानों का आरोप है कि कॉलेजों में रिक्त पद शो ही नहीं हो रहे हैं, ऐसे में कोई अपने नजदीकी कॉलेज का कैसे चयन कर पाएगा। अतिथि विद्वानों ने तबादलों की अंतिम तारीख बढ़ाए जाने की भी मांग की है।

पुराने पद भी नहीं हो रहे शो

सरकारी कॉलेजों में रिक्त पदों के विरुद्ध सेवा दे रहे अतिथि विद्वानों की चल रही स्थानांतरण प्रक्रिया ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। मार्च 2023 में बड़ी संख्या में पद रिक्त थे, वह भी पोर्टल में शो हो रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847878549815828552

जबकि अभी भर्ती प्रक्रिया चल रही है पूरी नहीं हुई। इसके अलावा एक साल में कई प्रोफेसर रिटायर भी हुए। मतलब एक वर्ष बाद रिक्त पदों की संख्या बढ़नी चाहिए लेकिन ये संख्या बढ़ने की जगह घट गई है।

Advertisment

घर से 800 किमी दूर तक सेवाएं दे रहे

सरकारी कॉलेजों में पदस्थ कई अतिथि विद्वान ऐसे हैं जो अपने घरों से 800 से हजार किमी दूर तक सेवाएं दे रहे हैं। ये अतिथि अपने शहर के नजदीक के किसी कॉलेज में पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन खाली पद शो ही नहीं होने से ये ट्रांसफर के लिये अप्लाई ही नहीं कर पा रहे हैं। महिला अतिथि विद्वानों को ज्यादा समस्या से जूझना पड़ रहा है।

महापंचायत में की थी घोषणा

तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने ने सीएम हाउस में 11 सितंबर 2023 को आयोजित महापंचायत में सत्र में एक बार अतिथि विद्वानों के स्थल परिवर्तन की घोषणा की थी। इस दौरान वर्तमान मुख्यमंत्री और तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी मंच पर मौजूद थे। एक साल बाद इस पर काम शुरु हुआ, वो भी आधी अधूरी तैयारी के साथ।

ये भी पढ़ें: छात्रों के लिए बड़ी खबर: 5वीं और 8वीं कक्षा के स्‍टूडेंट्स के लिए जारी होगी डिजिटल प्रिंटिंग मार्कशीट, ये होगा फायदा

Advertisment

विभाग और प्राचार्य एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

बिना तैयारी के विभाग ने अतिथि विद्वानो के ट्रांसफर एवं नई भर्ती का कैलेंडर तो जारी कर दिया, लेकिन विभाग अब तक रिक्त पदों का डेटा ही सामने ला पाया है।

अतिथि विद्वानों का आरोप है कि प्राचार्यों द्वारा बोला जा रहा है कि हमने डेटा अपडेट कर दिया, पर उच्च शिक्षा विभाग जारी नहीं कर रहा है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग बोल रहा है कि प्राचार्यों के द्वारा डेटा अपडेट ही नहीं किया गया। इस असमंजस में दिक्कत अतिथि विद्वानों को हो रही है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में दो दिन और बारिश का दौर रहेगा फिर ठंड बढ़ेगी

Advertisment

अतिथि विद्वानों ने ये कहा

अतिथि विद्वान महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह ने कहा कि बिना पूर्व तैयारी के विभाग ने ये ट्रांसफर की प्रोसेस शुरू कर दी। रिक्त पदों को दबाया जा रहा है। इसके पीछे मंशा क्या है ये समझ से परे है।

अतिथि विद्वान महासंघ की स्पष्ट मांग है कि अभी इस प्रक्रिया में पूरे रिक्त पदों को शो किया जाए। साथ ही तारीख भी बढ़ाई जाए, जिससे अतिथि विद्वानों को लाभ मिल सके।

मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष पांडेय ने कहा कि इन सब समस्याओं का निराकरण एक झटके में हो सकता है जो बहुत आसान है। रिक्त पदों के विरुद्ध कार्य कर रहे अतिथि विद्वानों को उन्हीं पदों में समायोजन कर दिया जाए।

transfer policy CM Mohan Yadav Mp Atithi Vidwan Transfer Govt College
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें