Advertisment

MP Atithi Shikshak Reservation: एमपी सरकार का बड़ा कदम, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

MP Atithi Shikshak Reservation: एमपी में शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अतिथि शिक्षकों को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा।

author-image
Kushagra valuskar
MP Atithi Shikshak Reservation: एमपी सरकार का बड़ा कदम, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

MP Atithi Shikshak Reservation: एमपी में शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने हजारों संविदा शिक्षकों को नए साल का गिफ्ट दिया है। अतिथि शिक्षकों को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। शासन ने राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है।

Advertisment

शिक्षा भर्ती के नियमों में बदलाव किया गया है। एमपी राज्य स्कूल शिक्षा सेवा, सेवा शर्ते और भर्ती नियम 2018 के राजपत्र में संशोधन किया गया है। अब अतिथि शिक्षकों को 50% रिजर्वेशन मिलेगा।

संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए नियम

संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए नियम तय हो गए हैं। न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों और 200 दिन के लिए सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर के रूप में काम किया होना चाहिए, लेकिन अतिथि शिक्षकों के लिए रिजर्व्ड पदों की पूर्ति नहीं होने पर रिक्त पदों को अन्य पात्र उम्मीदवारों द्वारा भरा जाएगा।

न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्र तभी पूरे माने जाएंगे। जब प्रत्येक सत्र में न्यूनतम 30 दिन अतिथि शिक्षक के रूप में काम किया हो। साथ ही तीनों सत्रों का पढ़ाने का अनुभव 200 दिन होगा।

Advertisment

गौरतलब है कि संविदा शिक्षक लंबे समय से सरकार से मांग पर रहे थे। अब 50 फीसदी पद संविदा, 10 फीसदी एक्स एक्स सर्विसमैन और 6 फीसदी पद दिव्यांग के लिए आरक्षित रहेंगे।

प्राचार्य बनने का रास्ता साफ

जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 के लिए प्रिंसिपल बनने का रास्ता साफ होगा। सरकार द्वारा जारी राजपत्र के अनुसार, वर्ग 1 में 48,323, माध्यमिक शिक्षक के 99,157 पद हैं।

24 हजार पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। प्राथमिक शिक्षक के एक लाख 31 हजार 152 पद हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षक (कृषि) के 100% पद सीधी भर्ती द्वारा भरे जाएंगे।

Advertisment

पदों का वर्गीकरण और वेतनमान

पदों का नाम

पदों की संख्या

वर्गीकरण

वेतनमान

नियुक्ति प्राधिकारी

 प्राचार्य हाईस्कूल/उप प्राचार्य1,114 द्वितीय श्रेणी9300-34800+4200 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-10 (42700-135100)आयुक्त लोक शिक्षण
 उच्च माध्यमिक शिक्षक48,223द्वितीय श्रेणी9300-34800+3600 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-9) 36200-114800आयुक्त लोक शिक्षण
 प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला250द्वितीय श्रेणी9300-34800+3600 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-9) 36200-114800संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण
 माध्यमिक शिक्षक99,157तृतीया श्रेणी9300-34800+3200 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-8) 32800-103600संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण
 माध्यमिक शिक्षक खेल931तृतीया श्रेणी9300-34800+3200 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-8) 32800-103600संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण
 माध्यमिक शिक्षक संगीत, गायन, वादन व नृत्य700तृतीया श्रेणी9300-34800+3200 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-9) 32800-103600संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण
 माध्यमिक शिक्षक सूचना प्रौद्योगिकी आईटीप्रक्रियाधीनतृतीया श्रेणी9300-34800+3200 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-8) 32800-103600संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण
 प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला250तृतीया श्रेणी9300-34800+3200 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-9) 32800-103600जिला शिक्षा अधिकारी
 प्राथमिक शिक्षक1,31,152तृतीया श्रेणी5200-20200+2400 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-6) 25300-80500जिला शिक्षा अधिकारी
 प्राथमिक शिक्षक खेल860तृतीया श्रेणी5200-20200+2400 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-6) 25300-80500जिला शिक्षा अधिकारी
 प्राथमिक शिक्षक विज्ञान8,515तृतीया श्रेणी5200-20200+2400 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-6) 25300-80500जिला शिक्षा अधिकारी
 प्राथमिक शिक्षक संगीत635तृतीया श्रेणी5200-20200+2400 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-6) 25300-80500जिला शिक्षा अधिकारी
 प्राथमिक शिक्षक नृत्य254तृतीया श्रेणी5200-20200+2400 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-6) 25300-80500जिला शिक्षा अधिकारी
 माध्यमिक शिक्षक फाइन आर्ट, स्कल्पचर, मूर्तिकला254तृतीया श्रेणी9300-34800+3200 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-8) 32800-103600संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण
 माध्यमिक शिक्षक फाइन आर्ट, ग्राफिक आर्ट254तृतीया श्रेणी9300-34800+3200 ग्रेड-पे (7वां वेतनमान में पे-लेवल-8) 32800-103600संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण

पदों की कुल संख्या और आरक्षण

सेवा में सम्मिलित पदों का नाम

पदों की संख्या

सीधी भर्ती

पदोन्नति

प्राचार्य हाईस्कूल/उपप्रचार्य1114-100%
उच्च माध्यमिक शिक्षक48,22350%50%
प्रधानाध्यपक माध्यमिक शाला250-100%
माध्यमिक शिक्षक99,15750%50%
माध्यमिक शिक्षक खेल93150%50%
माध्यमिक शिक्षक संगीत70050%50%
माध्यमिक शिक्षक आईटी0*50%50%
प्रधानाध्यपक प्राथमिक शाला250-100%
प्राथमिक शिक्षक13,1152100%-
प्राथमिक शिक्षक खेल860100%-
प्राथमिक शिक्षक विज्ञान8815100%-
प्राथमिक शिक्षक संगीत635100%-
प्राथमिक शिक्षक आईटी762100%-
माध्यमिक शिक्षक-फाइन आर्ट, ड्राइंग व पेंटिंग254100%-
माध्यमिक शिक्षक-फाइन आर्ट, स्कल्पचर व मूर्तिकला254100%-
माध्यमिक शिक्षक- फाइन आर्ट, ग्राफिक आर्ट254100%-

यह भी पढ़ें-

एमपी में दस हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, इन विषयों के टीचर्स कर सकते हैं अप्लाई

Advertisment

एमपी व्यापम परीक्षा कैलेंडर जारी, 15 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, देखें एग्जाम डेट

bhopal news MP news मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक Atithi Shikshak Reservation MP Atithi Shikshak Reservation अतिथि शिक्षक आरक्षण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें