Advertisment

MP News: अतिशेष शिक्षकों की समायोजन प्रक्रिया अधर में, पोर्टल ने बढ़ाई परेशानी, पदों की संख्या ही नहीं अपडेट, आगे क्या

MP Atishesh Teacher News: अतिशेष शिक्षकों की समायोजन प्रक्रिया अधर में, पोर्टल ने बढ़ाई परेशानी, पदों की संख्या ही नहीं अपडेट, आगे क्या mp atishesh teacher samayojan sarkari shikshak Education Portal 3.0 update hindi news pds mp atishesh teacher ,

author-image
Preeti Dwivedi
MP-Atishesh-Teacher-Samayojan-Hindi-news

MP-Atishesh-Teacher-Samayojan-Hindi-news

MP Atishesh Teacher Samayojan News: मध्यप्रदेश में शिक्षा विभागएक बार फिर अतिशेष शिक्षकों के समायोजनकी प्रक्रिया को लेकर उलझ गया है। एजुकेशन पोर्टल 3.0 (Education Portal) पर अब तक स्कूलों के पदों की संख्याही ठीक से तय नहीं हो सकी है। कभी पद ज्यादा दिखते हैं, कभी कम, जिससे पूरी प्रक्रिया सवालों के घेरे में गई है।

Advertisment

 पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ी बनी बड़ी वजह

  • शिक्षा विभाग को जून 2025 तक समायोजन प्रक्रियापूरी करनी थी, लेकिन अब तक यह शुरू भी नहीं हो पाई।

  • कई शिक्षकों को उच्च पदों का प्रभारदिया गया है, जैसे मिडिल स्कूल के शिक्षक को हाईस्कूल या हायर सेकेंडरी में भेज दिया गया।

  • लेकिन पोर्टल पर अभी भी उनके मूल पद ही अपडेट नहीं हुए हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बन गई है।

  • एजुकेशन पोर्टल 2.0 का डेटा बिना संशोधन के सीधे पोर्टल 3.0 पर अपलोडकर दिया गया, जो गड़बड़ियों की बड़ी वजह है।

 प्रिंसिपल भी अतिशेष की सूची में

  • जिन स्कूलों में प्रिंसिपल को हायर सेकेंडरी का प्रभारमिला है, वहां भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

  • पोर्टल पर उनका पुराना पद ही दर्ज है, जिससे उन्हें अतिशेष की श्रेणी में डाल दिया गयाहै।

 स्कूलों के पदों की जानकारी खुद प्राचार्यों को नहीं

  • स्कूलों में पदों की संख्याबार-बार बदल रही है, जिससे प्राचार्य भी भ्रमित हैं

  • इस वजह से जब किसी नए शिक्षक की पोस्टिंग होती है, तो पहले से मौजूद वरिष्ठ शिक्षक को अतिशेष मान लिया जाता है

Advertisment

 12 हजार पदों पर होनी है प्रक्रिया, लेकिन अभी तक नहीं हुई शुरुआत

  • प्रदेश भर में करीब 12,000 पदों पर अतिशेष शिक्षकों का समायोजनकिया जाना है।

  • शिक्षक संगठनों ने पहले ही इस प्रक्रिया को रोकने की मांग की थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई स्पष्ट आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है

4000 से ज्यादा शिक्षकों ने जताई आपत्ति

  • शिक्षा विभाग के पास अब तक 4000 से ज्यादा आपत्तियांपहुंच चुकी हैं।

  • इनमें से कई केस कोर्ट में चल रहे हैं, कुछ में उच्च पद के प्रभारसे जुड़ी तकनीकी दिक्कतें हैं।

  • इन सभी का समाधान होने में वक्त लगेगा, जिससे यह प्रक्रिया फिर अधर में लटक गई है

     

    ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

     

यह भी पढ़ें: NEET-UG 2025 Result Update: नीट यूजी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, HC ने रिजल्ट पर लगाई रोक, ये है बड़ी वजह

Advertisment
update hindi news MP Atishesh Teacher News mp atishesh teacher samayojan sarkari shikshak Education Portal 3.0
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें