Advertisment

MP News: अतिशेष शिक्षकों की सूची में गड़बड़ी! रिटायर्ड-ट्रांसफर हो चुके शिक्षकों को भी दिखाया गया स्कूल में पदस्थ

MP Atishesh Teacher News: अतिशेष शिक्षकों की सूची में गड़बड़ी! रिटायर्ड-ट्रांसफर हो चुके शिक्षकों को भी दिखाया गया स्कूल में पदस्थ MP Atishesh Teacher Fraud Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP Atishesh Teacher News

MP Atishesh Teacher News

MP Atishesh Teacher Fraud News:  मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में एक बार फिर अतिशेष शिक्षकों की सूची विवादों में घिर गई है। शिक्षा विभाग ने तबादलों से पहले पोर्टल पर जिन 20,344 शिक्षकों को "अतिशेष" ( ज़रूरत से ज़्यादा) दिखाया है, उनमें से कई पहले ही रिटायर्ड, ट्रांसफर हो चुके या दूसरी जगह पोस्टेड हैं।

Advertisment

इस गड़बड़ी के चलते हजारों शिक्षक परेशान हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन और शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि गलती अधिकारियों की है, लेकिन सज़ा उन्हें दी जा रही है।

कहां कहां हुई गड़बड़ी ? 

शिवपुरी: शिक्षक वरिंद्र सिंह धाकड़ को 7 महीने पहले ही एक स्कूल में पोस्ट किया गया था, लेकिन फिर से उन्हें अतिशेष दिखा दिया गया।

सागर (कनेरा गौड़): शिक्षक ललिता रैकवार 2013 में ही ट्रांसफर हो चुकी हैं, लेकिन उनका नाम अभी भी स्टाफ में है। इससे नए शिक्षक को अतिशेष घोषित कर दिया गया।

Advertisment

सागर (मदनतला): 40% दिव्यांग शिक्षक जाकिर हुसैन का नाम भी अतिशेष में डाल दिया गया, जबकि नियमों के अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए था।

सागर (मॉडल स्कूल): शिक्षक वरुणा सोनी की नियुक्ति की सही तारीख दर्ज नहीं की गई, जिससे उन्हें गलत तरीके से अतिशेष मान लिया गया।

रायसेन (देवरी कन्या शाला): पीटीआई रामकुमार रघुवंशी को अतिशेष बता दिया गया, जबकि उनके पद की श्रेणी ही पोर्टल पर गलत दर्ज की गई है।

Advertisment

शिक्षकों की नाराजगी – "गलती आपकी, सज़ा हमें क्यों?"

शिक्षकों का कहना है कि पोर्टल अपडेट नहीं किया गया, जिससे बार-बार एक ही गड़बड़ी दोहराई जा रही है। शिक्षक संघों ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली और नेताओं से जुड़े शिक्षकों को बचाने के लिए जानबूझकर गलत लिस्ट जारी की जाती है, ताकि प्रक्रिया विवादों में फंस जाए और रोकी जा सके।

डीपीआई ने माना – पोर्टल पर गलतियां हैं, सुधार के लिए दो दिन का वक्त

राज्य शिक्षा विभाग (DPI) ने सभी ज़िलों के शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी कर कहा है कि Education Portal 3.0 पर BEO स्तर से डाली गई जानकारी में गड़बड़ियां हैं। ट्रांसफर के आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई है, इसलिए दो दिन में सारी गड़बड़ियां सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर में सोने-चांदी में मामूली गिरावट: सोने में 400 रुपए और चांदी में 500 रुपए की कमी आई

Advertisment

पिछली बार भी प्रक्रिया अधूरी रह गई थी

अक्टूबर 2024 में भी जब अतिशेष शिक्षकों की प्रक्रिया शुरू हुई थी, तो बीच में रोकनी पड़ी थी। सागर जिले में 912 शिक्षक अतिशेष बताए गए थे, लेकिन 52 ने नई पोस्टिंग ज्वाइन ही नहीं की। इनके खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव DPI को भेजे गए, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

MP में 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट: इंदौर-उज्जैन समेत 27 जिलों में बदला रहेगा मौसम, 20 मई के बाद बढ़ेगी गर्मी

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अब और अगले 4 दिन तक आंधी-बारिश का अलर्ट रहेगा यानी 18 मई तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। इसी के चलते मौसम विभाग ने गुरुवार, 15 मई को 27 जिलों में आंधी का अलर्ट जारी किया है। बारिश की भी संभावना जताई गई है। IND के मुताबिक 20 मई के बाद एक हफ्ते गर्मी बढ़ेगी। इसके बाद फिर मौसम में बदलाव होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP Atishesh Teacher News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें