/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-ATGM.jpg)
MP-ATGM Test Firing
MP-ATGM Test Firing: DRDO ने राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया।
इसका Video भी सामने आया है। यह मिसाइल दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों की धज्जियां उड़ा सकती है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1823284048535445881
MPATGM ने टारगेट पर लगाया निशाना
भविष्य में इसे मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन में भी तैनात किया जाएगा। पोखरण के परीक्षण में MPATGM (MP-ATGM Test Firing) ने पूरी सटीकता के साथ टारगेट पर निशाना लगाया।
इस स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल में टैंडम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक (HEAT) हथियार लगा है, जो अत्याधुनिक एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (ERA) कवच वाले बख्तरबंद वाहनों को छेद सकता है।
यानी आज के जमाने का कोई टैंक या बख्तरबंद वाहन इससे बच नहीं (MP-ATGM Test Firing) सकता।
मिसाइल की विशेषताएं
इसके कई ट्रायल्स हो चुके हैं। इसका वजन 14.50 किग्रा है। लंबाई 4.3 फीट है। इसे दागने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है।
इसकी रेंज 200 मीटर से लेकर 2.50 किलो मीटर है। इसमें टैंडम चार्ज हीट और पेनेट्रेशन वॉरहेड लगा सकते हैं।
सेना में इसके शामिल होने के बाद फ्रांस में बनी मिलन-2टी और रूस में बनी कॉन्कर्स एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों के पुराने वर्जन को हटाया (MP-ATGM Test Firing) जाएगा।
ये भी पढ़ें: Kolkata ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस : Bhopal AIIMS में डाक्टरों ने किया काम बंद, की ये मांग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें