MP हाईकोर्ट का आदेश: SC-ST अतिथि विद्वानों को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में मिलेगी 5 साल की आयु सीमा छूट

MP Assistant Professor Bharti: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में SC-ST कैंडिडेट्स को 5 साल की आयु सीमा छूट देने का अंतरिम आदेश पारित किया है। हालांकि चयन सूची और परिणाम विचाराधीन याचिका के अंतिम फैसले के अधीन रखे जाने की व्यवस्था भी दी है।

MP Assistant Professor Bharti Age limit relaxation SC ST High Court

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा आदेश
  • असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में आयु सीमा छूट
  • SC-ST कैंडिडेट्स को 5 साल की आयु सीमा छूट

MP Assistant Professor Bharti: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की युगलपीठ ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 साल की अतिरिक्त आयु सीमा छूट दिए जाने का राहतकारी अंतरिम आदेश पारित किया है। हालांकि चयन सूची और परिणाम विचाराधीन याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रखे जाने की व्यवस्था भी दी है।

याचिका में क्या था ?

दमोह के याचिकाकर्ता छोटेलाल अहिरवार की ओर से अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता अतिथि विद्वान के रूप में कार्यरत हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर और खेल अधिकारी के लिए MPPSC के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसके फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च है। सेवा में कार्यरत होने के कारण सभी अतिथि विद्वानों को आयु सीमा में रियायत प्रदान करने हुए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल निर्धारित की गई है।

[caption id="attachment_781410" align="alignnone" width="592"]MP High Court मध्यप्रदेश हाईकोर्ट[/caption]

SC-ST को आयु सीमा में 5 साल की अतिरिक्त छूट

याचिकाकर्ता ST वर्ग का है और आरक्षित वर्ग श्रेणी में आने के कारण SC-ST वर्ग को अतिरिक्त 5 साल की आयु सीमा छूट मिलती है। सेवारत होने के कारण अतिथि विद्वान को आयु सीमा में छूट दी गई है। SC-ST वर्ग के अतिथि विद्वानों को संविधान से मिले आयु सीमा की अतिरिक्त छूट के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें:बंद कर दिए गए हैं 35 हजार से ज्यादा बैंक अकाउंट, जानें क्या है वजह, कहीं आपके खाते पर तो नहीं लगा ताला

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद SC-ST वर्ग के अतिथि विद्वान को आयु सीमा में 5 साल की अतिरिक्त छूट प्रदान करने का अंतरिम आदेश पारित किया है।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने में क्यों हो रही देरी, RSS ने दिया सवाल का जवाब

BJP National President: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने में देरी क्यों हो रही है। इस सवाल पर RSS का जवाब आया है। RSS के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने कहा कि हर संगठन स्वतंत्र है। संघ में 32 संगठन हैं। बीजेपी और RSS में कोई ठनी नहीं है। सभी संगठनों के अध्यक्ष चुनने की अपनी प्रक्रिया है। बीजेपी की भी प्रक्रिया चल रही है। समय आने पर आपको पता चल जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article