MP Assembly Session Postponed :28 दिसम्बर को होने वाला विधानसभा सत्र स्थगित, सर्वदलीय बैठक में लिया गया फ़ैसला

भोपाल। 28 दिसम्बर को होने वाला विधानसभा सत्र स्थगित MP Assembly Session Postponed कर दिया। आज शाम हुई सर्वदलीय बैठक में सर्वनुमति से फ़ैसला लिया गया।
मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला सर्वदलीय बैठक में लिया गया। बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते सत्र स्थगित करने का फैसला कियाउ गया है। इसी बीच संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब अगला बजट सत्र ही होगा। जिन विधायकों ने प्रश्न लगाए उनसे मंत्री वन टू वन बातचीत करेंगे। प्रश्न लगाने वाले विधायकों की समिति बनाई जाएगी।
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा सोमवार को बैठक में फैसला लेंगे। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 50 से ज्यादा कर्मचारी और 10 विधायक भी हुए कोरोना पॉजिटिव हुए है। मध्य प्रदेश के शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर पहले से ही असमंजस बरकरार था। अब शाम हुई सर्वदलीय बैठक में विधानसभा सत्र स्थगित करने का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि सत्र 28 दिसंबर से प्रस्तावित था। सत्र में शामिल होने आज सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।
बिल अटक गया
मध्यप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ प्रस्तावित बिल के ड्राफ्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। इसमें आरोपी को 10 साल की सजा और 1 लाख रुपए तक जुर्माना करना है। इस बिल को 28 दिसंबर को होने वाले विधानसभा सत्र में पेश किया जाना था। लेकिन विधानसभा सत्र स्थगित होने से अब बिल अटक गया है।