मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2025-26 का आज 8वां दिन है. कांग्रेस ने एक बार फिर मोहन सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान विपक्ष के सवाल पर मंत्री शिवाजी पटेल फूट-फूट कर रो पड़े. इधर मंत्री शिवाजी पटेल जवाब देते हुए रो पड़े. उन्होंने कहा कि बेटे की बात है. उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. थाना प्रभारी अविनाश पांडे को निलंबित कर जांच कराई जाएगी. वहीं, कांग्रेस विधायक भी भावुक हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर सरकार से मामले की जांच करवाने की मांग की.