हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश का विधानसभा सत्र 1 जुलाई से शुरू
-
सत्र से पहले हटाए गए मंत्री रामनिवास रावत
-
कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी
MP Assembly Monsoon Session: मध्यप्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार (1 जुलाई) से शुरू होगा। बजट सत्र में सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरा जाएगा। इसे लेकर विपक्ष नर्सिंग घोटाला, किसान जैसे कई मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है।
बता दें कि सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सचिवालय ने BJP जॉइन करने वाले कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत का नाम कार्यमंत्रणा समिति से हटा दिया गया है।
विधानसभा मानसून सत्र: कार्य मंत्रणा समति से हटाए गए बागी विधायक रामनिवास रावत, इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष#mpassembly #MonsoonSession2024 #ramniwasrawat #advisorycommittee #madhyapradesh #MPNews
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/2aFs5bPIYm pic.twitter.com/WmZnxoARWv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 30, 2024
सत्ता पक्ष को घेरने लिए विपक्ष बना रहा रणनीति
आपको बता दें कि 1 जुलाई से शुरू होने वाले इस विधानसभा सत्र (MP Assembly Monsoon Session) को लेकर सत्ता पक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं सत्र से पहले कांग्रेस ने रविवार शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
कांग्रेस ने रखी ये मांग
कार्यमंत्रणा समिति में राम निवास रावत का नाम हटाकर उनकी जगह कांग्रेस के दतिया के विधायक राजंद्र भारती का नाम जोड़ा गया है। वहीं सत्र शुरू होने से पहले रविवार को कुछ विधायकों की सीट बदलने का फैसला होगा।
बता दें कि कांग्रेस ने अध्यक्ष को पत्र लिखकर रामनिवास रावत की आवंटित सीट को लघन घनघोरिया के लिए आवंटित करने की मांग रखी है। अध्यक्ष के निर्णय के बाद रावत की सीट बदलना लगभग तय माना जा रहा है। इसके साथ ही बीजपी ज्वाइन करने वाली कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की भी सीट बदल सकती है।
बड़े नेता रहेंगे मौजूद
विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में सीएम डॉ. मोहन यादव के अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस बार सदन में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सदन में नहीं रहेंगे।
विधायकों ने भेजे कुल इतने प्रश्न
बता दें कि शुरू होने वाले विधानसभा मानसून सत्र के लिए विधायकों ने कुल 4500 प्रश्न भेजे हैं, जिनमें करीब 70% ही ऑनलाइन मिले हैं। अब प्रश्नों को भेजने की डेट खत्म हो चुकी है।
ऐसा रहेगा एमपी का मानसून सत्र
मध्यप्रदेश मानसून सत्र की बैठक 1 जुलाई से शुरू होकर लगातार 5 जुलाई तक चलेंगी। इसके बाद 6 और 7 जुलाई को शनिवार-रविवार हैं, जिसकी वजह से अवकाश रहेगा। इसके बाद फिर 13-14 जुलाई और 17 जुलाई को छुट्टी रहेगी। सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। होने वाला ये सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Airport Threat: राजा भोज एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 6 महीने में चौथी बार आया मेल, FIR दर्ज