भोपाल। MP Assembly Monsoon Session 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को विपक्ष के भारी हंगामे के बीच दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी दल कांग्रेस सदन में सीधी मूत्र कांड और आदिवासियों पर अत्याचार के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही थी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक व्यक्ति ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया था।
नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने यह कहा
विधानसभा के मंगलवार को शुरू हुए मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अध्यक्ष के समक्ष इन विषयों पर चर्चा की इजाजत देने की मांग की। विधानसभा में जब कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उक्त मुद्दों पर बोलना शुरू किया, तो राज्य के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस आधार पर आपत्ति जताई कि व्यवसाय सलाहकार समिति ने इन मुद्दों पर आधारित नोटिस को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।
कांग्रेस विधायक के कथन पर आपत्ति
कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मिश्रा के कथन पर आपत्ति व्यक्ति की। इसके बाद कांग्रेस के विधायक आसन के समक्ष आ गए और नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन को पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया। सदन के दोबारा शुरू होने पर कांग्रेस सदस्यों ने विरोध जारी रखा। इसके बाद अध्यक्ष ने सूचीबद्ध कार्यों को पूरा कर सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
कमलनाथ ने भी उठाया मामला
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामे के बीच सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सीधी का मामला उठाया। कहा कि हमारे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। इधर, संसदीय कार्यमंत्री नरोतम मिश्रा ने कहा कि सीधी मामले में कार्रवाई की गई है, वहीं उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा।
MP विधानसभा मॉनसून सत्र की अहम बातें
-सीधीकांड का पर विपक्ष ने हंगामा किया, नेता प्रतिपक्ष ने अध्यक्ष से सीधी घटना पर दिए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा होने की मांग की।
-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सीधी का मामला उठाया, कहा- हमारे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।
-संसदीय कार्यमंत्री नरोतम मिश्रा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर दिया। कहा – जब नेता प्रतिपक्ष बोल चुके हैं, तो अन्य नेता क्यों भाषण दे रहे हैं।
-पक्ष-विपक्ष के बीच तीकी नोंक-झोंक हुई।
– सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- सीधी मामले में चर्चा होगी।
-विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- कार्यमंत्रणा मे ऐसा कोई विषय नहीं आया।
यह भी पढ़ें-
Jee Le Zara: अनुष्का ने फिल्म करने से किया इनकार, अब कौन बनेगा प्रियंका चोपड़ा का रिप्लेसमेंट
घबराए बीजेपी कार्यकर्ता दे रहे इस्तीफा, पुलिस ने कहा- जरूरी हुआ तो सुरक्षा प्रदान करेंगे
Mumbai News: पत्नी के साथ अब पति कुत्तों का भी देगा भत्ता, अदालत ने दिया फैसला, कही ये बात