MP Assembly Election: चुनाव से पहले केंन्द्रीय मंत्री सिंधिया, पटेल और खटीक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

MP Assembly Election: चुनाव से पहले केंन्द्रीय मंत्री सिंधिया, पटेल और खटीक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कुछ ही महीने बचे है। ऐसे में बीजेपी ने अपनी पूरती ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। वही कांग्रेस भी किसी से कम नहीं है, कांग्रेस ने भी अपनी जड़े मजबूत करना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने प्रदेश की सत्ता फिर से हासिल करने के लिए बूथ विस्तारक अभियान—2 की शुरूआत की है। जिसके तहत पार्टी नेता, विधायक, मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में बीजेपी ने तीन दिग्गज केंन्द्रीय मंत्रियों को भी इस अभियान में जोड़ लिया है। ये तीना केंन्द्रीय मंत्री अब बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

सिंधिया, पटेल और खटीक की तैनाती

बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान-2 के तहत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर दक्षिण में बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बूथ का दौरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। वही केंन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को बड़वाह और महेश्वर और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक को निवाड़ी और पृथ्वीपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। तीनों मंत्री बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे।

बदले जाएंगे मंत्रियों के जिले प्रभार?

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो बीजेपी जल्द ही सराकर के मंत्रियों के प्रभार को भी बदलने जा रही है। यानि अब ​मंत्रियों के जिला प्रभार बदले जा सकते है। प्रदेश में मंत्रियों के प्रभार को लेकर सरकार और संगठन की चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password