सीतासरन शर्मा की जगह नए सभापति होंगे मलैया: MP विधानसभा में शिष्टाचार-सम्मान अनुरक्षण समिति के सभापति होंगे जयंत मलैया

MP Assembly Committee Chairman Jayant Malaiya Update: पूर्व वित्त मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया अब मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायकों के शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण संबंधी समिति के सभापति होंगे

MP Assembly Committee Chairman

MP Assembly Committee Chairman: पूर्व वित्त मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया अब मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायकों के शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण संबंधी समिति के सभापति होंगे। विधायक मलैया को विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी नामांकित सदस्यों और सभापतियों की सूची में सभापति बनाया गया है। मलैया को डॉ. सीतासरन शर्मा की जगह नामांकित किया गया है।

यहां बता दें, इटारसी विधायक डॉ. सीतारन शर्मा ने विधायकों के शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण संबंधी समिति के सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है।

जयंत मलैया हुए नामांकित

विधानसभा सचिवालय के अनुसार विधानसभा की वर्ष 2024-25 की अवधि में सेवा करने के लिए गठित सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति में सभापति का पद रिक्त था। इस रिक्त स्थान पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने जयंत मलैया विधायक को नामांकित करने का फैसला लिया है।

समिति के सभापति का पद 12 सितंबर 2024 से रिक्त था

इसलिए विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम 180 के उपनियम (1) के अधीन मलैया को सभापति नियुक्त किया गया है। सभापति का यह पद 12 सितम्बर 2024 को पूर्व सभापति डॉ. सीतासरन शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कारण रिक्त था।

अब ये सदस्य होंगे समिति में

सदस्यों के शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण समिति में सभापति को नामांकित किए जाने के बाद अब समिति में जयंत मलैया सभापति होंगे। जबकि विधायक रमेश मेंदोला, अनिल जैन निवाड़ी, शरद जुगलाल कोल, राजकुमार कर्राहे, प्रताप ग्रेवाल और भंवर सिंह शेखावत सदस्य के रूप में काम करेंगे।

ये भी पढ़ें: जबलपुर कलेक्टर ने पटवारियों पर की कार्रवाई: नहीं मिलेगी एक दिन की सैलरी, जानें क्या की थी बड़ी गलती

विधानसभा की अन्य समितियों के सभापति

गौरतलब है कि इसके अलावा विधानसभा की याचिका और अभ्यावेदन समिति के सभापति हरदीप सिंह डंग, नियम समिति के सभापति मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति संजय पाठक, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति हरिशंकर खटीक, पुस्तकालय, अनुसंधान और संदर्भ समिति के सभापति ओमपकाश सखलेचा, आचरण समिति के सभापति सरेंद्र पटवा, पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति के सभापति ओमप्रकाश धुर्वे, प्रश्न और संदर्भ समिति के सभापति बृजेंद्र प्रताप सिंह, कृषि विकास समिति के सभापति दिलीप सिंह परिहार तथा महिला और बाल कल्याण समिति के सभापति अर्चना चिटनिस हैं।

MP Tahsildar Nayab Tahsildar Transfer List: मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार और तहसीलदारों के तबादले

mp tahsildar nayab tahsildar transfer list

MP Tahsildar Nayab Tahsildar Transfer List: मध्यप्रदेश में कई जिलों के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर किए गए हैं। मंत्रालय से ट्रांसफर ऑर्डर निकला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article