भोपाल। MP Amul Price Hike दिल्ली में अमूल के दूध के रेट बढ़ने के बाद एमपी में भी इसके रेट बढ़ा दिए गए हैं। अमूल के ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए दूध के भाव बढ़ा दिए गए हैं। आपको बता दें अब ग्राहकों को 1 लीटर दूध के लिए 3 रुपए एक्सट्रा देने होंगे।
ये भी हुआ महंगा — MP Amul Price Hike
आपको बता दें अमूल के एक लीटर वाले दूध के रेट बढ़ने के साथ—साथ आधा लीटर पर भी एक रुपए की बढ़ा दिया गया है। तो वहीं अमूल गोल्ड, शक्ति और ताजा मजा वैरायटी का दूध भी महंगा कर दिया गया है। आपको बता दें राजधानी भोपाल के साथ—साथ इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। नए रेट कल 3 फरवरी यानि शुक्रवार से लागू कर दिए गए हैं।
सबसे ज्यादा रेट अमूल गोल्ड के बढ़े हैं — MP Amul Price Hike
आपको बता दें अमूल द्वारा जो कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। उसमें सबसे ज्यादा रे अमूल गोल्ड में की गई है। अभी तक जो एक लीटर का पैकेट 61 में मिलता था। उसके लिए अब 64 रुपए चुकाने होंगे। तो वहीं गोल्ड का ही आधा लीटर वाला पैकेट अब 32 रुपए में मिलेगा। तो वहीं अब अमूल चाय मजा का जो पैकेट 49 में मिलता था उसके लिए अब 52 रुपए चुकाने होंगे।
इस पैकेट के नहीं बढ़े दाम — MP Amul Price Hike
अमूल ने गोल्ड 160ml और अमूल स्लिम एंड ट्रिम 190ml के रेट नहीं बढ़ाए हैं। इसके रेट क्रमश: 12 और 10 रुपए ही रहेंगे।