हाइलाइट्स
-
आखिरी ओवर में उपचुनाव का रण जीती BJP
-
3 हजार से ज्यादा वोट से जीते कमलेश शाह
-
लगातार चौथी बार चुनाव जीते कमलेश शाह
MP Amarwara Upchunav: पिछले 16 सालों से कांग्रेस के कब्जे वाली अमरवाड़ा विधानसभा सीट (MP Amarwara Upchunav) आखिरकार बीजेपी ने जीत ली। हालांकि ये जीत इतनी आसान नहीं रही, हर राउंड के साथ बीजेपी-कांग्रेस की धड़कनें बढ़ती रही।
कभी बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने बढ़त बनाई तो कभी कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती लीड लेते दिखे। आखिरकार कमलेश शाह ने 3252 वोटों से ये चुनाव जीत लिया।
चलिए पहले आपको हर राउंड के हिसाब से ये बता देते हैं कि एमपी के इस उपचुनाव (MP Amarwara Upchunav) में मुकाबला कितना कांटेदार रहा और आखिरी ओवर में बीजेपी को कैसे जीत मिली।
यानी 20 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी ने कमलनाथ के गढ़ में एक बार फिर सेंध लगा दी। पहले लोकसभा और अब विधानसभा के उपचुनाव (MP Amarwara Upchunav) में बीजेपी की जीत को लेकर जश्न जारी है, उधर कांग्रेस ने काउंटिंग को लेकर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।
बीजेपी ने लूटा चुनाव- जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि- चुनाव के दौरान ही हमने प्रशासन पर सवाल उठाए थे और अब बीजेपी की जीत से ये बात साबित भी हो गई। हमारे कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में बहुत मेहनत की थी, लेकिन बीजेपी ने ये चुनाव लूटा है। हम इस हार को लेकर मंथन करेंगे।
अमरवाड़ा की जनता को बधाई- सीएम मोहन
उधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अमरवाड़ा (MP Amarwara Upchunav) की जीत पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि-ये जीत राज्य में बीजेपी और लोगों के रिश्ते को बताती है। जनता बीजेपी और हमारी सरकार पर भरोसा कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री अमरवाड़ा की जनता को बधाई भी दी।
लोकसभा चुनाव से पहले छोड़ा कांग्रेस का साथ
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव (MP Amarwara Upchunav) में जीत दर्ज करने वाले कमलेश शाह 2023 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए थे। उस चुनाव में कांग्रेस के कमलेश ने बीजेपी की मोनिका बट्टी को चुनाव हराया था।
लोकसभा चुनाव से पहले कमलेश ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा और कमलनाथ पर कई गंभीर आरोप लगाए।
कमलेश शाह ने लगाया जीत का चौाका
कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा से बीजेपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिए काम किया और कमलनाथ का किला ढहाने में दमदार भूमिका निभाई।
इस उपचुनाव (MP Amarwara Upchunav) में उन्हें छिंदवाड़ा की जीत का इनाम भी बीजेपी ने दिया और मोहन मंत्रिमंडल पूरी तरह से उनके साथ खड़ा रहा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां कई दौरे किए और कमलेश शाह के लिए समर्थन मांगा।
नतीजा ये हुआ की पिछली तीन बार से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत रहे कमलेश शाह ने बीजेपी के सिंबल पर लड़कर भी जीत का चौका लगा दिया। बहरहाल अब मध्यप्रदेश में बीजेपी के पास 164 सीटें है और राजनीतिक पंडित ये तय मानकर चल रहे हैं कि कमलेश शाह को भी मोहन कैबिनेट में जगह जरूर मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
Amarwara By-Election:अमरवाड़ा में BJP की जीत,Congress ने की रिकाउंटिंग की मांग,बीजेपी दफ्तर में जश्न