mp amarkantak news: अमरकंटक में नहीं होगा नया निर्माण,बनेगी सैटेलाइट सिटी

सीएम ने अपनी वार्ता में कहा कि हम वहां एक सैटेलाइट सिटी बनाएंगे जो कि मैकल पर्वत के नीचे होगी। वहां लोग होटल, रेस्टोरेंट बनाएं जायेंगे। यहीं यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करेंगे।जो भी होटल रेस्टोरेंट जो बनना होगा, पर्वत के नीचे ही बनेगा

mp amarkantak news: अमरकंटक में नहीं होगा नया निर्माण,बनेगी सैटेलाइट सिटी

bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक पर निर्माण को लेकर कहा कि, कुछ हमको कड़े फैसले करने पड़ेंगे अमरकंटक में किसी भी कीमत पर नया निर्माण नहीं होगा

क्योंकि सीमेंट कंक्रीट का जंगल बनके नर्मदा जी समाप्त हो जाएंगी। आप कल्पना कर सकते हैं।इसलिए हम संवैधानिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, कोई ऐसी चीज नहीं करेंगे जिससे अमरकंटक को नुकसान न हो।mp amarkantak news

बनायेंगे सेटेलाइट सिटी

सीएम ने अपनी वार्ता में कहा कि हम वहां एक सैटेलाइट सिटी बनाएंगे जो कि मैकल पर्वत के नीचे होगी। वहां लोग होटल, रेस्टोरेंट बनाएं जायेंगे। यहीं यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करेंगे।

जो भी होटल रेस्टोरेंट जो बनना होगा, पर्वत के नीचे ही बनेगा । पर्वत से ऊपर हम एलाऊ नहीं करेंगे।उपर पहले के जो होटेल खुले हैं वो खुले रहेंगे लेकिन नया बिल्कुल एलाऊ नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article