MP Agniveer Written Exam Result : MP में लिखित परीक्षा में इतने अग्नीवीर पास, 1 फरवरी को होगा सत्यापन

MP Agniveer Written Exam Result : MP में लिखित परीक्षा में इतने अग्नीवीर पास, 1 फरवरी को होगा सत्यापन

भोपाल। MP Agniveer Written Exam Result बीते दिनों हुई एमपी में अग्निवीर परीक्षा के लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। mp breaking news आपको बता दें यहां 1503 में से मात्र 304 अभ्यार्थी की परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए हैं। जबकि करीब 5 गुना अभ्या​र्थी इसमें अयोग्य हुए हैं। अब इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थियों को 1 फरवरी 2023 को इन अपने ओरिजनल दस्तावेजों के साथ भोपाल के सेना भर्ती कार्यालय में पहुंचना है।

9 जिलों के 304 अभ्यार्थियों का हुआ चयन —
आपको बता दें बीते 15 जनवरी को एमपी के 9 जिलों से 1,503 लोगों द्वारा दी गई परीक्षा में से कुल 304 अभ्यार्थी पास हुए हैं। जिसमें भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा शामिल हुए थे। जिसमें से चार गुना अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।

इन पदों पर हुआ चयन —
आपको बता दें यहां पास होने वाले 304 लोगों में इनका अलग—अलग पदों पर चयन किया गया है। जिसमें से 16अग्निवीर क्लर्क पद के लिए, 160 अग्निवीर जनरल ड्यूटी, 68 अग्निवीर तकनीकी, 49 अग्निवीर ट्रेडमैन(10वीं) और 11 अग्निवीर ट्रेडमैन (8वीं) पद पर चयनित ​हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन चयनित अभ्यर्थियों को 1 फरवरी 2023 को भोपाल के सेना भर्ती कार्यालय में अपने ओरिजनल दस्तावेजों के साथ पहुंचना है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password