Advertisment

MP Aaj Ka Mudda: खुलेंगे और 'राज'! क्या नेताओं की आवाजाही का दौर और तेज होगा?

MP Aaj Ka Mudda: विकलांग श्रद्धा का दौर साहित्य के हरिशंकर परसाई का मशहूर व्यंग जो आजकल मध्यप्रदेश के विंध्य की सियासत पर सटीक बैठ रहा है।

author-image
Bansal news
MP Aaj Ka Mudda: खुलेंगे और 'राज'! क्या नेताओं की आवाजाही का दौर और तेज होगा?

MP Aaj Ka Mudda: विकलांग श्रद्धा का दौर साहित्य के सूरज हरिशंकर परसाई का मशहूर व्यंग जो आजकल मध्यप्रदेश और खासकर विंध्य की सियासत पर सटीक बैठ रहा है। एक के बाद एक नेता श्रद्धा बदलकर मिनटों में दूसरे पाले में पूरे विश्वास के साथ आस्था का प्रदर्शन करते हैं।

Advertisment

सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी के हुए

सिद्धार्थ तो विंध्य की राजनीति के दादा कहे जाने वाले श्रीनिवास तिवारी की विरासत को टिकट के चक्कर में बीजेपी में ले गए। लेकिन विंध्य में भरोसे के भरभराकर टूटने के सिद्धार्थ न तो पहले और ना ही आखिरी उदाहरण हैं।

चुनावी साल, सियासी फेर

चुनावी आस्था के कई बड़े प्रतीक विंध्य में पहले से मौजूद हैं। लिस्ट इतनी लंबी है कि नाम गिनाने में लंबा वक्त लगेगा। किसी ने टिकट से पहले श्रद्धा का तर्पण किया। कोई टिकट न मिलने के बाद रोते हुए कहीं और से आस्था का सर्टीफिकेट ले आया और चुनौती देने लगा।

बागी हुए नारायण, केदार

पार्टी को 440 वोल्ट का झटके देने की कोशिश हर दल के नेताओं ने की है। सफेद शेरों की धरती कहे जाने वाले विंध्य में सवा सेर बनने के चक्कर में कोई नारायण बना तो किसी का केदार पर्वत सा भरोसा टिकट कटते ही छन से टूट गया।

Advertisment

विंध्य में और कितने शेर !

कुल मिलाकर चुनावी पूजन में आस्था की गारंटी चाइनीज माल की तरह है, जब तक चला तो चला। सेवा को सियासत का लक्ष्य बताने वाले बिना टिकट के सेवा का भाव क्यों पैदा नहीं कर पाते। क्या ये पार्टी के प्रति श्रद्धा और विश्वास के दरकने का दौर है। जिसकी आवाज़ फिलहाल विंध्य की राजनीति में बढ़ी तेजी से सुनाई दे रही है।

बंसल न्यूज के सवाल

पहला सवाल---सिद्धार्थ तिवारी का जाना क्या विंध्य में कांग्रेस को बड़ा झटका है?

दूसरा सवाल--- क्या सिद्धार्थ के बहाने बीजेपी ने कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान को उजागर किया?

Advertisment

तीसरा सवाल---क्या नेताओं की आवाजाही का दौर और तेज होगा?

यहां देखें पूरा वीडियों:

ये भी पढ़ें: 

MP Election 2023: पूर्व सांसद के बेटे सिद्धार्थ तिवारी BJP में शामिल, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता

Mizoram Election 2023: मिजोरम चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

CEC Meeting: राजस्थान में हुई कांग्रेस CEC मीटिंग, उम्मीदवारों के चयन पर की चर्चा

Advertisment

CG Elections 2023: रमन सिंह ने क्यों की दूसरे चरण के मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग, पढ़ें पूरी खबर

Israel Hamas War: गाजा में अस्पताल पर हुए हमले पर बाइडेन ने जताया दुख, अम्मान में अरब नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन भी रद्द

madhya pradesh MP news mp bjp mp congress MP election 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें