खातेगांव: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में किसानों पर आयी प्राकृतिक विपदा के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि 6 सितंबर को राज्य के 19 लाख किसानों के बैंक खातों में 4500 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे।
प्राकृतिक आपदा के चलते फसलों को पहुंची क्षति का अवलोकन करने के बाद राज्य के देवास जिले के खातेगांव में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये 4500 करोड़ रुपए फसल बीमा की राशि है। सरकार इसे तत्काल किसानों के पास पहुंचाना चाहती है।
सीएम ने किसानों को दिया आश्वासन
सीएम शिवराज सिंह चौहान देवास के खाते गांव पहुंचे। इस दौरान सीएम ने खराब फसलों का जायजा लिया और किसानों से चर्चा की। सीएम ने किसानों का आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता मत करना मैं तुम्हारे साथ हूं। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाउंगा। वहींं सीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।